शिव सागर कॉलोनी क्षेत्र में बनेगी नई सड़क

अजमेर, 01 अक्टूबर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज वार्ड संख्या 60 में चौधरी कॉलोनी के पीछे शिव सागर कॉलोनी में विधायक कोष से बनने वाली नई सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को टूटी-फूटी सड़क की समस्या से निजात मिलेगी।
शिव सागर कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को टूटी-फूटी सड़क के कारण आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही थी। क्षेत्र वासियों की मांग पर विधायक कोष से 10 लाख रूपये स्वीकृत कर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों की आवश्यकता के अनुसार सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले पौने पांच साल में राज्य सरकार ने बिना राजनीतिक भेदभाव सबको साथ लेकर सबका विकास किया है। हमने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में करोड़ों रूपए विकास कार्य करवाए हैं। क्षेत्र में बिजली, पानी एवं सड़क सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के अनुसार पूरा किया गया है। क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुसार कार्य किया जा रहा है।
श्री देवनानी ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में शहर की तस्वीर बदलकर रख दी है। पर्यटन के क्षेत्र में अजमेर शहर कई साल आगे हो गया है। सैलानी अब अजमेर आते हैं तो उनके देखने के लिए कई स्थान हैं। अजमेर में आनासागर झील के चारों ओर चौपाटी, नया सुभाष उद्यान, नगर वन उद्यान, अजमेर का किला, महाराणा प्रताप स्मारक सहित कई नये स्थान है जहां घूमा जा सकता है। पंचशील में सांइस पार्क का निर्माण होने के बाद इन कामों में चार चांद लग जाएंगे।
इस अवसर पर पार्षद श्री चंद्रेश सांखला, गौरव अग्रवाल, कमल सैनी, आशिष शर्मा, दिव्य प्रकाश, बालमुकुंद, अशोक पारीक, हर्ष वर्मा, मुमताज, मोहन, सुनिल जैन सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान – चतुर्थ
जिला स्तरीय कार्यक्रम केकड़ी के देवलियाखुर्द में
अजमेर, 01 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के चतुर्थ चरण के लिए जिला स्तरीय शुभारम्भ बुधवार 3 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे केकड़ी की कन्नौज ग्राम पंचायत के देवलियाखुर्द ग्राम में होगा। जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में रेतिया बालाजी चारागाह में नाड़ी निर्माण का कार्य किया जाएगा।

शिक्षक सम्मान एवं भारत दर्शन गलियारे का शुभारम्भ कल
अजमेर, 01 अक्टूबर। राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी कल प्रातः 11 बजे शिक्षा संबधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां संभाग एवं जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, फाइव स्टार विद्यालयों का सम्मान समारोह, भारत दर्शन गलियारे का शुभारम्भ तथा कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, अध्यक्ष महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद श्री भागीरथ जोशी एवं अनिश मोयल होंगे।

उजियारी पंचायत सम्मान समारोह कल
अजमेर, 01 अक्टूबर। अजमेर जिले की उजियारी पंचायतों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह कल दोपहर 2.30 बजे सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर आरती डोगरा करेंगी। जबकि विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख वंदना नोगिया होंगी।

error: Content is protected !!