रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रहित

भारत विकास परिषद शाखा अजमेर और विद्यालय सावित्री कॉलेज अजमेर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज गांधी जयंती के उपलक्ष में किया गया युवा शाखा के प्रकल्प प्रभारी संदीप गोयल ने बताया कि आज के इस रक्तदान शिविर में महा विद्यालय की बालिकाओं सहित शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 78 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया युवा शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि हर वर्ष भारत विकास परिषद शाखा रक्तदान शिविर कन्या महाविद्यालय के साथ आयोजित करता है इस वर्ष भी पहली बार रक्तदान करने वालों की संख्या अधिक रही है सभी रक्तदाताओं को आभार पत्र और से स्मृति चिन्ह भेट किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोमरतन आर्य ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 1 यूनिट किया गया रक्तदान 4 लोगों को लाभ पहुंचा सकता है। साथ ही रक्तदाताओं को भी रक्तदान से स्वास्थ्य लाभ होता है।अतः हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
आज के रक्तदान शिविर में अनुज गर्ग घनश्याम अग्रवाल ,मोहित बंसल ,संजय मकवाना ,तरुण मीणावत ,सुमित टाक,अविनाश अग्रवाल, पंकज गर्ग, बंटी कच्छावा ,पुष्पेंद्र गुप्ता, नीरज कोठारी,अर्पित गोयल, प्रतिभा कोठारी, अन्शुमा अग्रवाल, निशा गुप्ता,तनु गोयल,कल्पना टाक,मनीषा गर्ग सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
प्रकल्प प्रभारी
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!