डाॅ. मेघना का जयपुर में सम्मान

डाॅ. मेघना को राष्ट्रीय वीमन लीडरशिप अवार्ड
आपदा प्रबंधन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : डाॅ. मेघना शर्मा

सुरक्षित भारत मिशन अभियान के तहत मंगलवार को जयपुर में सेफ्टी प्रोफेशनल असोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा आपदा प्रबंधन में महिला नेतृत्व विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई ।
प्रथम तकनीकी सत्र में बोलते हुए बीकानेर एमजीएसयू के सेंटर फॉर वूमन्स स्टडीज़ की डायरेक्टर डाॅ. मेघना शर्मा ने अपने उद्बोधन में आपदा प्रबंधन में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राओं दोनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों के इस दिशा में प्रशिक्षण हेतु सरकारी-गैरसरकारी स्तर पर सशक्त कदम उठाकर देशहित में युवा शक्ति को जोड़ने की बात मंच से कही।
इसी संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में एसपीएआई (SPAI) के अध्यक्ष प्रो. ए. के . सिंह, मेजर जनरल सुभाष चन्द्र, ब्रिगेडियर कमलेश, एमिटी शिक्षा समूह के डाॅ. पी. प्रसन्नराज, आदि के आतिथ्य में डाॅ. मेघना को उनके दो दशकों से महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए योगदान को देखते हुए राष्ट्रीय वीमन लीडरशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया । संगोष्ठी के विभिन्न तकनीकी सत्रों में लगभग आठ राज्यों के प्रतिनिधियों व वक्ताओं ने विचार साझा किए।

error: Content is protected !!