समूह गान प्रतियोगिता का प्रांतीय आयोजन

अजमेर 7 अक्टूबर । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का प्रांतीय आयोजन आज राजीव गांधी सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम में राजस्थान मध्य प्रांत की 19 टीमों ने भाग लिया जहां “कोटी कोटी कंठो ने गया“ “क्रान्ति की मशाल“ जैसे देश भक्ति के गीता से सभागार गूंज उठा प्रस्तुतियों को देख श्रोता देश भक्ति के भाव में डूब गए शाखा के सन्दीप गोयल ने बताया कि आज के कार्यक्रम का आयोजन अजमेर की तीनो शाखाओ अजमेर युवा, मुख्य और आदर्श द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ भारत माता और स्वामी विवेकनन्द के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी एस चचानी जी ने प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती अनीता सिंह, विनीता जी और राजीव जी अग्रवाल का सहयोग रहा प्रतियोगिता में लोकगीत संस्कृत समूह गान और हिंदी समूह गान में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालयों को सम्मानित किया गया जहां हिंदी समूह गान और संस्कृत समूह गान में संयुक्त रूप से विजेता रही भीलवाड़ा की सेंट्रल अकैडमी स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही यह टीम रीजनल स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी आज के कार्यक्रम में तरुण मीनवत, अनुज गर्ग, देवेन्द्र गर्ग, पंकज गर्ग, योगेश खन्डेलवाल मुकुन सिंह राठोड, रामचंद्र शर्मा , पियूष गुप्ता ,राधेश्याम वर्मा ,सन्दीप गोयल, विभोर गर्ग अंशुंमा अग्रवाल , अर्पिता गोयल, तनु गोयल ,दीपिका खंडेलवाल ,बबीता गर्ग ,मनीषा गर्ग ,कल्पना टाक ,घनश्याम अग्रवाल, लोकेश बंसल, विकास पालीवाल सहित सद्स्य उपस्थित रहे संचालन दिलिप पारीक और सुमीत टाक ने किया। और धन्यवाद प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा ने ज्ञापित किया।

सन्दीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!