बांगलादेशियों व बाहरी लोगों के नामों की हो उच्च स्तरीय जांच

देवनानी ने जिला कलक्टर को लिखा पत्र

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 08 अक्टूबर। विधायक अजमेर उत्तर एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर को पत्र लिखकर अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों में शामिल बांगलादेशियों व बाहरी लोगों के नामों की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया।
देवनानी ने कलक्टर को लिखे पत्र में यह बताया कि गत दिनों मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने हेतु चलाये गये अभियान तथा इससे पूर्व लोक सभा उप चुनाव के समय कई बूथों पर संदिग्ध लोगों के नाम जुड़ने की जानकारी मिली है साथ ही ऐसी जानकारी भी मिली है कि ये लोग यहां के नागरिक ना होकर गैस्ट हाउसों व पहाड़ी क्षेत्र पर अवैध रूप से रहते है ।
उन्होंने अपने पत्र में कलक्टर को एसे बूथों की जानकारी देते हुए उनसे यह आग्रह किया कि इन लोगों द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों की जांच के साथ ही मौके पर उनके निवास आदि की पूर्ण जानकारी एवं उच्च स्तरीय जांच कराकर संदिग्ध लोगों के नाम मतदता सूचियों से हटाने की कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि आगामी चुनाव में निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो सके।

error: Content is protected !!