अजमेर, 9 अक्टूबर। राजकीय संव्यवहारों के लिए ऑनलाइन भुगतानों को भारतीय रिजर्व बैंक के ई-कुबेर पोर्टल के माध्यम से किए जाने के लिए नई प्रक्रिया 22 अक्टूबर से आरम्भ होगी। यह प्रक्रिया कोषालय अजमेर (मय उपकोष) व उससे संबद्ध आहरण वितरण अधिकारियों के लिए होगी।
जिला कोषाधिकारी श्री राम किशोर मीणा ने बताया कि वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा राजकीय लेन देन एजेंसी बैंक के प्लेटफॉर्म के माध्यम से किए जाते है। ई -कुबेर प्रणाली के लागू हो जाने पर सरकारी धन के आहरण वितरण में एजेंसी बैंक की भूमिका समाप्त हो जाएगी। कोषागार सीधे आरबीआई के माध्यम से धन का लेन देन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत विवरण व दिशा निर्देश अजमेर के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों एवं उप कोषाधिकारियों को जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि आहरण वितरण अधिकारी के मोबाइल नम्बर तथा ई मैल आई डी, पै मैनेजर, पीआरआई, पै मैनेजर पर डीडीओ मास्टर डाटा में दर्ज कराना अनिवार्य है। इसके अभाव में ई -कुबेर भुगतान के लिए बिल /पैमेंट एडवाइस प्रोसेस नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर कोषालय अजमेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
तम्बाकू नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 09 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से जिला तम्बाकू नियतर््ांण प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामस्वरूप कराडिया ने बताया कि भारत में लगभग 8 से 10 लाख लोग प्रतिवर्ष तम्बाकू सेवन से पैदा होने वाले रोगों के कारण मरते हैं, जो कि क्षय रोग, एड्स और मलेरिया के कारण मरने वाले कुल लोगों से भी अधिक है। जिला एनटीसीपी सलाहकार डॉ. पुनिता जैफ ने बताया कि तम्बाकू एक धीमा जहर है जो शरीर मे कई तरह की भयावह बिमारीयो को जन्म देता है उन्होने कहा कि तम्बाकू मे हानिकारक रसायन जैसे निकोटिन, टार, कोलोनियम, बेन्जिन, सीसा, कैडमियम, आर्सनिक तथा बहुत सारी जहरीली गैसे पायी जाती है जो सेहत के लिए घातक है तम्बाकू के उपयोग से केन्सर, अस्थमा, स्ट्रोक जैसी गंभीर बिमारीया हो जाती है जिसका खामियाजा पूरे परिवार को उठाना पडता है। ग्लोबल एडल्ट टेबेको सर्वे (गेट्स) 2016-17 के बारे मे महत्वपुर्ण चर्चा की गई। जिसमे अब तक धुम्रपान के प्रसार मे 5.6 प्रशिशत पॉइट्स की घटत हुई है, जो कि सांख्यिकीय प्रमाणित है। इसी प्रकार धुम्ररहित तम्बाकू प्रसार मे भी 4.8 प्रतिशत पॉइट्स की कमी हुई है। किसी भी प्रकार के तम्बाकू के प्रसार मे भी 7.6 प्रतिशत पॉईट्स की घटत हुई है।
कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता सीता जाट ने बताया कि जिले के समस्त विद्यालय को तम्बाकू मुक्त किया जाना है तथा विद्यालय के 100 गज के दायरे मे काई तम्बाकू उत्पाद नही बेच सकता। साथ ही कोटपा एक्ट की विस्तृत जानकारी दी। अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने बताया की भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की पीआईपी 2018-19 मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियतर््ांण कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यस्क जनसंख्या मे तम्बाकू उपभोग की वर्तमान दर जो कि ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे के अनुसार 24.7 प्रतिशत है, मे वर्ष 2019-20 तक 5 प्रतिशत की कमी लाकर 20.99 प्रतिशत तक किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अन्त मे जिला सलाहकार फ्लोरोसिस जितेन्द्र हरचन्दानी ने बताया कि आज के युवाओ मे तम्बाकू उपयोग की बढती प्रवृति को रोकने तथा इससे होने वाली बिमारियो की रोकथाम के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही तम्बाकू सेवन के भयावाह खतरो के प्रति जनसाधारण को जागरूक करने का आहवान किया।