मोदी को सौपी जाने वाली बैलगाड़ी ज़िला कलेक्टर को सौपी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश भर में विवादों के साए में रही गौरव यात्रा के समापन पर 6 अक्टूबर को अजमेर आगमन पर प्रदेश भर में सरकार के बड़ी बड़ी योजनाओं के घोषणाये तो मुख्यमंत्री राजे बुलेट ट्रेन की गति की करने और उनके लागू और क्रियान्वयन में बैलगाड़ी गति के विरोध में, जन भावनाओ को मोदी तक पहुचाने के लिए मोदी जी को बैलगाड़ी का प्रतीक चिन्ह कांग्रेस जनो द्वारा सोपा जाना था।
शहर कांग्रेस के वाईस प्रेजिडेंट गुलाम मुस्तफा, महामंत्री शिव कुमार बंसल, नोरत गुर्जर, ललित भटनागर, आरिफ हुसैन, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट कैलाश झालीवाल, सुनील मोतियानी,कीअगुवाई में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री मोदी वास्ते प्रतीक चिन्ह “” बैलगाड़ी “” सौपी गई।
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री कार्यलय एवं जिला मुख्यालय से 28 सितंबर से ही मोदी के अजमेर आगमन पर अल्प समय की मांग की गई थी कांग्रेस नेताओं द्वारा लेकिन पी एम् ओ एवं जिला कलेक्टर ने इस विषय पर मौन साधे रखा।
आज कांग्रेस के एक दल ने जिला कलेक्टर को बैलगाड़ी सोप कर ज़िला मुख्यालय पर आरती डोगरा को ना केवल विरोध दर्ज करवाया अपितु ज़िला कलेक्टर को नाराजगी जाहिर की।आज बैलगाड़ी देने वाले दल में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सर्वेश पारीक, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग के महासचिव अज़ीज़ खान,पार्षद समीर शर्मा, गणेश स्चौहान, चन्दन सिंह, बाबर चिस्ती, मो.शाकिर, निर्मल पारीक, रज्जाक भाटी, मोनू भड़ाना, विष्णु गुर्जर ,गगनदीप सिंह आदि शामिल थे।जनता का सरकार के प्रति विचारो को संकलित कर अजमेर कांग्रेस महासचिव प्रधानमंत्री कार्यालय को पहले ही भेज चुके है जिसमे योजनाओं पर जनता के बयान प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
ललित भटनागर
महामंत्री

error: Content is protected !!