जीका वायरस की रोकथाम के संबध में बैठक का आयोजन किया गया

अजमेरः- दिनांक 10.10.2018 को श्रीमान् प्रिसिपल जेएलएन मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षता मे जीका वायरस की रोकथाम तैयारीयो के संबध मे मिटींग का आयोजन किया गया। जिसमे जेएलएन मेडिकल कॉलेज मे कार्यरत विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष एवं अद्योहस्ताक्षरकर्ता, डा. आर.एस किराडिया उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(स्वा) एवं मुकेष कुमार एपिडेमियोलोजिस्ट ने भाग लिया। उक्त बैठक मे इस बिमारी की रोकथाम की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। यह बिमारी एडिज मच्छर के काटने से होती है इस हेतु विभाग द्वारा दिनांक 15 व 16 अक्टू. को जिले के समस्त क्षेत्रो मे स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान-2 चलाया जायेगा जिसमे टीम बनाकर डोर टू डोर फिवर सर्वे एन्टीलार्वा एक्टीविटी एवं स्वास्थ्य षिक्षा दी जायेगी। विभाग द्वारा इस बिमारी की रोकथाम हेतु निम्नानुसार कार्ययोजना बनायी गयी है।
 रेपिड रेस्पोंस टीम:- जिला स्तर पर एक रेपिड रेस्पोन्स टीम गठित है जो जिले में कहीं भी बीमारी फेलने पर प्रभावी क्षेत्र में तुरन्त प्रस्थान करने हेतु मय दवाईयों एवं वाहन के तैयार रहती है इसी तरह की टीमें खंड एवं ब्भ्ब् स्तर पर भी गठित हैं।
 स्कूल षिक्षाः- चिकित्सा अधिकारियो, एएनएम एवं एमपीडब्लू द्वारा विधालयो मे जाकर छात्रो को मच्छरजनित बीमारियो के कारण एवं बचाव की जानकारी साथ ही राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘‘नोटिफाईबल डिजीज नोटिफिकेषन‘‘ की जानकारी दी जाकर सप्ताह मे एक दिन प्रत्येक रविवार को ‘‘सूखा दिवस‘‘मनाने हेतु जागरूक किया जायेगा।
 ग्राम सभा एवं वार्डसभाः- साथ ही गॉवो मे ग्राम सभा एवं वार्डसभा के माध्यम से जनसाधारण को उक्त बीमारियो से बचाव हेतु जागरूक किया जायेगा।
 पंचायत समिति स्तर बैठकः- पंचायत समिति स्तर पर श्रीमान उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित होने वाली अंर्तविभागीय एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक मे खंड स्तरीय अधिकारियो द्वारा लार्वा डेंमोस्टेªषन के माध्यम से उक्त बीमारियो की रोकथाम जागरूक करते हुये सप्ताह मे एक दिन ‘‘सूखा दिवस‘‘एमनाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
 घर-घर सर्वे एवं एंटीलार्वा गतिविधिया:- स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर बुखार के रोगियो का सर्वे एवं एंटीलार्वा गतिविधिया की जा रही है साथ ही उक्त बीमारियो के संबंध मे विस्तृत जानकारी एवं बचाव हेतु जागरूकता लाने हेतु पेम्पलेट्स वितरित किये जायेगे।
 मरीज के क्षेत्र मे 24 घंटे मे गतिविधिः- जिले मे किसी भी क्षेत्र मे इस बीमारी के मरीज पाये जाने पर 24 घंटे मे रोगी के क्षेत्र मे इन बीमारियो की रोकथाम गतिविधि की जायेगी
 दवाओ की उपलब्धताः- जिले मे संचालित समस्त चिकित्सा संस्थानो मे आवष्यक दवाओ की उपलब्धता/पर्याप्त भंडारण, एंटीलार्वा गतिविधियो हेतु पर्याप्त मात्रा मे बीडीके ऑयल/टेमीफॉस/पायरीथ्रम की व्यवस्था सुनिष्चित की जा चुकी है।
 जनसाधारण जागरूक गतिविधिः- जनसाधारण को स्कूल षिक्षा/ग्राम सभा,वार्ड सभा/पंचायत समिति /डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से निम्न जानकारी देकर आमजन को जागरूक करते हुये जिले को मच्छर जनित बिमारी मुक्त जिला बनाये जाने का प्रयास जायेगाः-
ऽ पानी के कंटेनरो का ढक कर रखे।
ऽ घर मे रखे पानी कंटेनरो को सप्ताह मे एक बार पूर्णतया खाली कर धूप मे सुखाने के पश्चात पुनः काम मे लेवे। इस तरह ‘‘सूखा दिवस‘‘मनाने मे सहयोग देवे।
ऽ कूलर एवं फ्रीज के पीछे के ट्रे के पानी को सप्ताह मे एक बार जरूर बदले।
ऽ टायरो मे पानी एक़ित्रत न होने देवे।
ऽ पूरी आस्तीन के कपडे पहने।
ऽ घर के दरवाजे एवं खिडकियो पर जाली लगाये।
ऽ घर मे रखे कबाड का निस्तारण करे।
ऽ मच्छरदानी/मच्छररोधी अगरबत्ती/ क्रिम आदि का प्रयोग करे।
ऽ बुखार आने पर प्रषिक्षित चिकित्सक से ही इलाज ले या नजदीकी सरकारी अस्पताल/एएनएम आषा बहन जी से सम्पर्क करे।
 सुपरवीजनः- उक्त कार्यक्रम के प्रभावी ढंग से क्रियान्वन हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो के अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी क्षेत्र मे भ्रमण कर उक्त कार्यक्रम की एक्टीविटी का क्रोस वेरिफिकेषन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
अजमेर।

error: Content is protected !!