संस्कृति द स्कूल में पुस्तक मेला प्रारम्भ

अजमेर 11 अक्टूबर – संस्कृति द स्कूल के सभागार में तीन दिवसीय पुस्तक मेला प्रारम्भ हुआ। पुस्तक मेले का शुभारम्भ पहली कक्षा के नन्हें -मुन्हों के हाथों प्राचार्य ले. कर्नल.ए.के. त्यागी ने करवाया। त्यागी जी ने जीवन में पुस्तकों के महत्व पर प्रकाष डाला व बतलाया कि पुस्तकों से हमारे जीवन में नई सोच ,नई दिषा ,नये रास्ते तलाषने में मदद मिलती है।
पुस्तक प्रदर्षनी नेषनल बुक ट्रस्ट के सोजन्य से लोकायत प्रकाषन की ओर से लगाई गई है। पुस्तक प्रदर्षनी में देष के प्रतिष्ठित प्रकाषकों की पुस्तकें लगाई गई है यथा एन.बी.टी, सी.बी.टी,साहित्य अकादमी एंव अन्य अनेक प्रकाषकों की पुस्तके लगाई गई है, इनमें विज्ञान, इतिहास, राजनीति शास्त्र,भुगोल,अर्थषास्त्र, समाजषास्त्र के साथ ही अंग्रेजी साहित्य व बाल साहित्य की पुस्तकों को प्रदर्षित किया गया। प्रदर्षनी 13 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें छात्रों के साथ अभिभावक भी भाग लेगें ।
स्कूल के विद्यार्थी इसमें गहन रूचि प्रदर्षित कर रहे है।

error: Content is protected !!