अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

केकडी
राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान मे बालिका दिवस अत्यन्त हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें बालिकाओं ने प्रधानाचार्या, मुख्य अतिथि , अघ्यक्ष एवं विषिष्ठ अतिथि की भूमिका आत्मविष्वास से पूर्ण होकर निभाई । प्रधानाचार्या के रूप में छात्रा सोनू वैष्णव ने कहा मुझे 11 वर्ष में आज पहली बार मंच मिला और इस विद्यालय में मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हॅॅू। इसी प्रकार छात्रा खुष्बु चौधरी ने अपने जीवन का लक्ष्य विषय पर प्रषासनिक अधिकारी बनने की ख्वाहिष रखी, कु0 स्नेहा ग्वाला ने मरे पंसद विषय पर अपने विचार व्यक्त कियें। छात्रा रिंकु सैनी ने महिला सषक्तिकरण पर काव्य पाठ कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा पाचंवी की नन्ही छात्रा कु. गुंजन ने विभागीय शपथ दिलायी । इसी क्रम में विद्यालय की व अध्यापिका श्रीमती ललिता नामा एवं श्री कमलेष अहीर ने कक्षा छठवी से ग्यारवी तक की छात्राओं की लिखित प्रष्नोत्तरी भारत में प्रथम महिलाएं विषय पर आयोजित की जिसमें प्रथम स्थान कु. रिंकू सैनी एवं दिव्या खटीक तथा द्वितीय स्थान शाहीन बानो ने प्राप्त किया । विषेष सहयोग श्री नरेन्द्र सिंह भाटी , श्रीमती अनिता जैन का रहा, कार्यक्रम का संचालन देवकरण मेघवंषी ने किया।

error: Content is protected !!