रेलवे अस्पताल में ट्रॉपिकल फेको विधि द्वारा आँखों का ऑपरेशन

मण्डल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको विधि द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। इस वर्ष के शुरू में फेको इमलसीफिकेशन मशीन मंडल रेलवे अस्पताल, अजमेर में लगाई गई थी। इस माह से डॉ. अम्बर दुबे, नेत्र विषेषज्ञ द्वारा नियमित रूप से नवीनतम विधि द्वारा (Cold Phaco Emulsification) किया जा रहा है। जिसमें बिना इंजेक्शन लगाये, केवल दवा द्वारा आंख को सुन्न करके फेको ऑपरेशन किया जाता है। इसे Tropical Phaco कहा जाता है।
अब डॉ. अम्बर द्वारा यह ऑपरेशन नियमित रूप से मण्डल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर में भी किये जा रहें हैं। इस विधि द्वारा इन्जेक्षन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं दर्द से मरीज बच जाते है एवं शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होकर अपने कार्य पर पुनः लौट जाते हैं। इस विधि द्वारा ऑपरेशन अभी अजमेर के कुछ ही अस्पतालों में किये जा रहे हैं।
नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा मुगलसराय मण्डल के डेहरी आन सोन स्टेशन पर नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के कारण ब्लाक लिया जा रहा है। इस कारण रेलसेवाऐं निम्नानुसार प्रभावित होगी:-
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 18631, रांची -अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 25.10.18 को रद्द होगी।
2. गाड़ी संख्या 18632, अजमेर- रांची एक्सप्रेस दिनांक 27.10.18 को रद्द होगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 23.10.18 से 29.10.18 तक सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना-दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर संचालित की जायेगी।
2. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस जो दिनांक 23.10.18 से 29.10.18 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया दीनदयाल उपाध्याय-पटना-झाझा स्टेशन होकर संचालित की जायेगी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!