रघु शर्मा के बयानों की भाजपा नेताओं ने की निंदा

पीयूष राठी केकड़ी,
राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक व केकड़ी विधायक डा.रघु शर्मा एक बाद फिर विवादों से घिरे दिखाई दे रहे हैं। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार शर्मा ने एक बार फिर राज्य की पूर्व मुख्य मंत्री व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे को चुनौती देते हुए कहा हैं कि यदि वे खुद भी उनके सामने चुनाव लड़े तो जीत नहीं पायेगी। रघु शर्मा के इस काॅन्फिडेन्सीयल बयान के बाद से क्षेत्र सहित राज्य स्तर तक के नेताओं में गजब की हलचल पैदा हो गई हैं।
रघु शर्मा के इन बयानों की निंदा करते हुए क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने भी कड़ा पलटवार किया हैं। नेताओं ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रघु शर्मा को वक्त आने पर क्षेत्र की जनता ही जवाब देगी। भाजपा नेता रामेश्वर बंबोरिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी,पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत व राजेन्द्र विनायका ने इस बयान पर गहरी आपत्ती जताते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में केकड़ी क्षेत्र में विकास के क्या-क्या कार्य हुए हैं यह जगजाहिर हैं इसलिये रघु शर्मा की विकास के नाम पर चुनाव जीतने की बातें बचकानी सी लगती हैं। भाजपाईयों का कहना हैं कि रघु शर्मा के कार्यकाल में क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार,लूटखसौट व कार्यों की बंदर बांट किसी से छिपी नहीं हैं जिससे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोग त्रस्त हो चुके हैं और इस बार भाजपा के किसी छोटे नेता को भी टिकट मिलता हैं तो रघु शर्मा उससे भी जीत नहीं पायेगें। साथ ही भाजपाईयों ने कहा कि रघु शर्मा सिर्फ मिडिया की सुर्खियों में बनें रहने के लिये अपनी ही पार्टी,मंत्रियों व भाजपा के खिलाफ ऐसे अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं।

error: Content is protected !!