भाजपा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिश्चित

अजमेर 26 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्री मदन लाल सैनी ने आज अजमेर शहर में भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न बैठक लेकर पार्टी द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिश्चित की
श्री सैनी ने प्रथम चरण में भारतीय जनता पार्टी के महानगर के सभी शक्ति केंद्र संयोजक ,मंडल अध्यक्ष, महामंत्री जिला पदाधिकारी गण सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी द्वारा होने वाले नव मतदाता सम्मेलन लाभार्थी संपर्क नवशक्ति बूथ सम्मेलन बूथ महा संपर्क अभियान आदि कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा कर सभी के दायित्व निर्धारित किए इसी प्रकार दूसरे चरण में
प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने शहर जिला अजमेर की जिला चुनाव संचालन समिति तथा उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा कि चुनाव संचालन समिति के साथ ही भाजपा पार्षद दल एवं पूर्व पार्षदों की बैठक ली इस बैठक में श्री सैनी ने सभी वर्तमान तथा पूर्व पार्षदों से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन 3 घंटे का जनसंपर्क का कार्यक्रम शुरू करें इसी के साथ श्री सैनी ने चुनाव संचालन समिति के प्रभारियों से भी कहां है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी इस निमित्त दी जाती है वे उसी जिम्मेदारी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्माण करें इससे पूर्व जिले की बैठक को संबोधित करते हुए
श्री सैनी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में वसुंधरा राजे जी के नेतृत्व में भाजपा सरकारों ने श्रेष्ठ काम कर देश को एक नई दिशा प्रदान की है मोदी जी के कुशल नेतृत्व से पूरे विश्व में देश का सम्मान बड़ा है जबकि कांग्रेस विपक्ष में रहते भी राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर हवा देकर अपनी विकृत सोच प्रकट कर रही है जिसका जवाब देश की जनता देगी
श्री सैनी ने कहा कि अजमेर पूरे राजस्थान का केंद्र बिंदु है तथा सांस्कृतिक सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र होने के कारण पूरे प्रदेश में यहां से संदेश जाता है यहां पर संगठन का काम भी जनसंघ के समय से ही काफी मजबूत स्थिति में है बैठक के प्रारंभ में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने श्री सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि शहर भाजपा द्वारा प्रदेश द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रम लगातार एवं सतत रूप से पूरे किए जा रहे हैं तथा दिए गए लक्ष्यों को परिणाम तक पहुंचाने का काम अजमेर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने किया है यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी के इस आह्वान पर की राजस्थान में एक बार कांग्रेसी एक बार भाजपा का भ्रम टूटेगा और अब हर एक बार भाजपा की सरकार देश व प्रदेश में बनेगी बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ,महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, महापौर धर्मेंद्र गहलोत ,ए डी ए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा ,पूर्व यूआईटी अध्यक्ष धर्मेश जैन, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत ,उपमहापौर संपत सांखला, पूर्व विधायक हरीश झाम्नानी, बाबूलाल सिंगारिया ,पूर्व उपसभापति ओम जटिया, वरिष्ठ नेता तुलसी सोनी सहित मोर्चा के जिला अध्यक्ष पार्टी के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री पार्षद एवं पूर्व पार्षद जिला संचालन समितियों के प्रभारी सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे

अनीश मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!