प्रवासी व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य शिविर 3 नवम्बर तक

अजमेर, 30 अक्टूबर। जिले के प्रवासी व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन 5 स्थानों पर 3 नवम्बर तक किया जाएगा।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि अजमेर जिले में प्रवासी व्यक्तियों, समूहों का दशहरे एवं दीपावली के समय अधिकाधिक संख्या में अपने मूल स्थान पर आना होता है। इन प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंन्धित सुविधाएं, यौन रोग निदान एवं एचआईवी स्क्रीनिंग व परामर्श की सुविधा के लिए हैल्थ कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इन कैम्पों मे सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवाईयां, गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, कण्डोम वितरण व प्रमोशन, एचआईवी एवं यौन रोग संबंन्धित आईईसी प्रदर्शन, एचआईवी स्क्रीनिंग सुविधाएं, डोट्स एवं आईसीटीसी केन्द्रो पर रैफरल, मातृशिशु स्वास्थ्य जांच टीकाकरण एवं परिवार कल्याण संबंधित सेवाओं की जानकारी निशुल्क उपचार एवं निशुल्क औषधिवितरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक जवाजा के बड़कोचरा में 30 अक्टूबर को कैम्प आयोजित किया गया। इसके पश्चात ब्यावरखास में 31 अक्टूबर को, किशनगढ़ के रूपनगढ़ में एक नवम्बर तथा चमड़ागढ़ में 2 नवम्बर को एवं पीसांगन के बुद्धवाड़ा में 3 नवम्बर को यह कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!