राष्ट्रीय एकता दिवस पर होंगे शानदार कार्यक्रम

रन फॉर यूनिटी प्रातः पटेल मैदान से
मार्चपास्ट का आयोजन सायं 5 बजे पुरानी चौपाटी से

अजमेर, 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत प्रातः 6.15 बजे पटेल मैदान से होगी। यहां से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसमें समस्त अधिकारी -कर्मचारी, एनसीसी, स्काउट, पुलिस विभाग एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भाग लिया जाएगा। इस दौड़ के माध्यम से देश की एकता और अखण्डता का संदेश जन -जन तक पहुंचाया जाएगा। राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ का आयोजन प्रातः 11 बजे प्रत्येक कार्यालय में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण बनाए रखने के लिए मार्च पास्ट का आयोजन सायं 5 बजे किया जाएगा। मार्च पास्ट का आरम्भ आनासागर की पुरानी चौपाटी पर स्थित जेटी से किया जाएगा। इसमें पुलिस, कैन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, राजकीय एवं निजी विद्यालयों के बैण्ड भाग लेंगे। मार्च पास्ट का समापन बजरंगगढ़ चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर किया जाएगा।

error: Content is protected !!