हेलमेट के नाम पर आम जन से की जा रही बदसुलूकी व चौथवसूली रोकने की मांग

अजमेर 30/10/2018, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक व यातायात पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पुलिस ट्रैफिक विभाग द्वारा हेलमेट के नाम पर आम जन से की जा रही बदसुलूकी व चौथवसूली रोकने की मांग की है।
अग्रवाल व गंगवाल ने बताया कि ट्रैफिक विभाग ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने की बजाए दुपहिया वाहन चालको को केवल हेलमेट के नाम पर वसूली कर शहर के प्रत्येक इलाकों, गलियों में डेरा डालकर आमजन को परेशान किया जा रहा है | गौरतलब है की दीपावली का पर्व नजदीक होने के कारण बाज़ारों में अत्यधिक भीड़भाड़ रहती है ऐसे में दस – बीस की स्पीड से ज्यादा दुपहिया वाहन चल नहीं पाते है और इसके उपरांत हेलमेट के बोझे को लादना वाहन चालकों के लिए सड़कों पर भीड़ व जाम लग जाने के कारण बमुश्किल हो जाता है | शहर में कई बार अतिव्यस्तम बाज़ारों में जाम के हालात पैदा होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस का ध्यान सिर्फ हेलमेट नहीं पहने वाले वाहन चालकों का चालान काटना और उनसे वसूली कर उन्हें परेशान करने से है | ट्रैफिक पुलिस का दायित्व क्या यही रह गया है क्या ? जहाँ एक और बाइक सवार मुहं पर कपडा लपेटकर महिलाओं व बुजुर्गों की गले की चैन पर झपट्टा मारकर लगातार चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे है उस पर ट्रैफिक पुलिस खामोश हो कर बैठी रहती है और चैन स्नैचेर्स वारदात को बखूबी अंजाम देते जा रहे हैं | इसके अतिरिक्त शहर में लगातार हो रही चोरियों पर गहरा आक्रोश वक्त करते हुए जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था को चाकचौबंद करने की मांग करते हुए बेवजह आम जन को परेशान करने की बजाय अपराधियों को पकड़ कर उनसे आम जन को सुरक्षित करने की मांग की है | साथ ही दीपावली पर्व तक आमजन को सिर्फ मुख्य व भीड़ भाड़ वाले व्यस्तम इलाकों में हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती को कम करने व चालान नहीं काटने की हिदायत देने की मांग की है |

error: Content is protected !!