हवाला के 1 करोड 73 लाख 96 हजार रूपये जप्त

जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री राजेश सिंह द्वारा चुनावों के दौरान चलाये जा रहे अवैध धरपकड के दौरान आज दिनांक 30.10.18 को मन थानाधिकारी को मुखबीर खास से ईतला मिली कि श्री अरविन्द जैन अपने रिहायशी फ्लैट शांतिनाथ रेजीडेन्सी ब्रम्हानन्द मार्ग ब्यावर जो कि हवाला के रकम का लेने देन कर रहा है व चुनाव के मध्य नजर अब इस व्यक्ति के पास हवाला की राशि भारी मात्रा में मिलने की सम्भावना है क्योंकि यह इन दिनों में काफी राशि का इधर उधर आदान प्रदान कर रहा है और अभी दो व्यक्ति उसके घर पर हवाला की राशि लेने के लिए गये हुए है। ईतला विश्वनीय होने पर निमयमानुसार कार्यवाही करते हुए मन थानाधिकारी मय टीम के मौके पर पहंुचे जहां मकान मालिक श्री अरविन्द उर्फ पिन्टूभाई पुत्र श्री रामलाल जाति जैन उम्र 42 वर्ष निवासी मैन बाजार सोजत थाना सोजत रोड़ जिला पाली, हाल निवासी शान्तिनाथ रेजीडेन्सी नवकार भवन के पास ब्रहमानन्द मार्ग ब्यावर थाना ब्यावर सिटी जिला अजमेर के मकान पर शक्स श्री प्रकाश पुत्र श्री घीसाराम जाति वादी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम जोजावर मारवाड़ जक्शंन थाना श्रीहरि जिला पाली व श्री भैरूनाथ पुत्र श्री कमराराम जाति देवासी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम शिशवी की ढाणी तहसील नाथद्वारा थाना देलवाड़ा जिला राजसमन्द हवाला के 20 लाख रूपये लेने आये मिले। मकान की तलाशी में श्री अरविन्द के कब्जे से तीन बैग मिले जिनमें कुल 01 करोड 73 लाख 96 हजार रूपये मिले। तथा उक्त हवाला राशि में से दोनों शक्स श्री प्रकाश पुत्र श्री घीसाराम व श्री भैरूनाथ पुत्र श्री कमराराम 20 लाख रूपये लेकर जाने वाले थे जिन्हें मौके पर पुलिस हिरासत में लिया गया। मौके पर दो बहीखाते, तीन रजिस्टर जिनमें हवाला की राशि का लेनदेन लिखा हुआ है। मौके पर मिले हवाला की उक्त रकम का श्री अरविन्द जैन व उपस्थित दोनों व्यक्तियों के पास अपने कब्जे में रखने बाबत् कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला और पूछताछ में श्री अरविन्द जैन ने उक्त राशि हवाला की होना स्वीकार किया है। मौके पर मिली उक्त हवाला राशि 01 करोड 73 लाख 96 हजार रूपये को 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया है। मौके पर मिली रूपये गिनने की मशीन व रिकॉर्ड को भी जप्त कर कब्जा पुलिस ले लिया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में शक्श श्री अरविन्द जैन ने बड़ै शहरों बैंगलुरू, मुम्बई, पूना, चैन्नई, जयपुर अनेक शहरो में हवाला राशि का लेनदेन करना स्वीकार किया है। मौके पर श्री अरविन्द जैन व श्री प्रकाश पुत्र श्री घीसाराम व श्री भैरूनाथ पुत्र श्री कमराराम द्वारा पुलिस कार्यवाही में विघ्न डालने, संदिग्ध अवस्था व संज्ञेय अपराध करने की पूर्ण आशंका को देखते हुए हर तीनों को अन्तर्गत धारा 151, 109 जा.फो. में गिरफ्तार किया गया। मौके से इनकम टैक्स अधिकारियों को सूचना दी गई। इनकम टैक्स अधिकारीगण की टीम ब्यावर पहुॅच चुकी है। उक्त अरविन्द जैन से पूछताछ जारी है। उक्त हवाला राशि का चुनाव में प्रयोग किये जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
कार्यवाही टीम
रविन्द्र प्रतापसिंह पुलिस निरीक्षक, मय जाप्ता श्री सुखराम सउनि, श्री सजंय कुमार हैड कानि. 1818, श्री कैलाशचन्द हैड कानि. 1612, श्री जगमोहन हैड कानि. 1430, कानि. 1913 जितेन्द्रसिंह, कानि. 428 भगवानसिंह, कानि. 1956 पवन कुमार, कानि. 1569 कृष्ण कुमार, कानि. 1510 धर्मेन्द्र, मकानि. 2755 ज्योति, मय आरएसी जाप्ता श्री किशनसिंह हैड कानि. 138, श्री सुनील कानि. 437, श्री हरिराम कानि. 717, श्री लालवीर कानि. 219

error: Content is protected !!