डाॅ तरुण का शोधपत्र जरनल में प्रकाशित

अजमेर, 2 नवम्बर( हि.सं.)। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर के वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ तरुण सक्सेना का शोध पत्र एक्सपर्ट रिव्यू आॅफ कार्डियोवास्कुलर थैरेपी जरनल में प्रकाशित हुआ है।
डाॅ. तरुण के अनुसार एसेंशियल हाइपरटेंशन एन अपडेट के नाम से प्रकाशित शोध पत्र में पहली बार ब्लड प्रेशर को दो अवस्थाओं शिफ्ट एण्ड फिक्स्ड में रखा गया है। शोध पत्र में इसे मापने के लिए न्यूटन का फार्मुला इस्तेमाल करते हुए एल.वी. इजेक्शन फोर्स को पुराने फार्मुले कार्डियक आउटपुट एवं पेरीफरल रेसिस्टेन्स में सम्मिलित किया गया हैं।
डाॅ तरुण के अनुसार यह शोध पत्र गूगल, पबमैड, ई-पब आदि सभी जगह पढ़ने के लिए उपलब्ध है।

error: Content is protected !!