स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित महिला मतदाता जागरूकता मेला

ब्यावर, 02 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) के अन्तर्गत स्वीप जिला परिषद अजमेर के तत्वाधान मे प्रस्तावित महिला मतदाता जागरूकता मेला 20 नवम्बर 2018 की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन ऑफिसर्स मिटिंग हॉल उपखण्ड कार्यालय में किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता श्री अरूण गर्ग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने की तथा मेले को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस बैठक महिला एवं बाल विकास अजमेर की डी.डी. डॉ. अनुपमा टेलर, नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर, तहसीलदार मूलचंद मीणा, ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के स्वीप प्रभारी एवं विकास अधिकारी हिंगलाज दान चारण एवं पीसागंन, भिनाय, मसूदा के विकास अधिकारी, सी.बी.ई.ओ. महिला एवं बाल विकास के अधिकारी , परिवहन अधिकारी ब्यावर, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, ए.एल.एम.टी. स्वीप प्रकोष्ठ के अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। प्रस्तावित मेला स्थल राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय ब्यावर के मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय कॉलेज के प्राचार्य पुरखराज देपाल भी उपस्थित थे। मेला स्थल का निरीक्षण कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के दिशा निर्देश प्रदान किए।–00–
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली, रंगोली एवं चौपाल का आयोजन
ब्यावर, 02 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोनियाना में मतदाता जागरूता रैली, रंगोली व चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि स्वीप प्रभारी देकरण भाटी के नेतृत्व में रैली, रंगोली कार्यक्रम एवं चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रा के मतदाताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बीएलओ, सुपरवाईजर आदि ने भाग लिया तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए। कल्याण मल ने पोस्टर के माध्यम से वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान देवकरण भाटी ने मतदाताओं को शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।–00–

error: Content is protected !!