दीपावली तक रोज हो पानी की सप्लाई

अजमेर 03/11/2018, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले में हो रही पानी की किल्लत, बिजली की ओवर बिलिंग व बार बार बिजली गुल होने की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि जहाँ एक ओर देश का सबसे प्रमुख त्यौहार दीपावली पर्व नज़दीक है ओर ऐसे में आम जन दीपावली से पूर्व घरों व प्रतिष्ठानों की साफ़ सफाई करते हैं जिसमे पानी का उपयोग ज्यादा होता है ऐसे में जिले में जो पानी की सप्लाई दी जा रही है वो ही अप्रयाप्त है जबकि बीसलपुर बांध में पर्याप्त मात्र में पानी संग्रहित है | ऐसे में अन्य जिलों को जो पानी की आपूर्ति बीसलपुर बांध से की जा रही है उनकी आपूर्ति कम करके पहले जो कि अजमेर की लाइफ लाइन है, अजमेरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति की जानी चाहिए उसके बाद ही अन्य जिलों को जलापूर्ति की जानी चाहिए, वहीँ दूसरी और जब से टाटा पावर ने विद्युत वितरण की कमान संभाली है तब से ही उपभोक्ताओं को बिजली के प्राप्त होने वाले बिलों में भारी परेशानी का सामना पड रहा है उपभोक्ताओं को बिजली उपभोग से अधिक राशि के बिल भेजे जा रहे हैं जिससे उपभोक्ता मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित हो रहे है | उपभोक्ताओं को इस सम्बन्ध में टाटा पॉवर के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जहाँ घंटों वे अपनी बारी का इंतज़ार करते रहते है फिर भी उनकी समस्या का निदान नहीं हो रहा है |
अग्रवाल व गंगवाल ने लिखे पत्र में जिला कलेक्टर से मांग की है कि इस सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देकर उनके इलाकों व आवासीय कॉलोनियों में पानी का प्रेशर तेज करने, पानी की आपूर्ति की अवधि बढाने और जैसा कि अजमेर को जो स्मार्ट सिटी का रूप दिया गया जिसमें हर 24 घंटों में जल सप्लाई का उल्लेख है उसकी पालना करवाई जाने की भी मांग की है, साथ ही दीपावली तक तो रोज पानी – बिजली की सप्लाई देने की मांग की है |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेन, मो. हनीफ अंसारी, सुदेश पाटनी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, मनोज बेदी, शरद कपूर, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, संयम गंगवाल, आदि हैं |

error: Content is protected !!