विद्युत निगम क्षेत्र में 4 हजार 747 कृषि कनेक्षन जारी

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू् वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल 4 हजार 747 कृषि विद्युत कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि सितम्बर माह तक कुल सामान्य /जनजाति उप योजना क्षेत्र में 3 हजार 646 कृषि ल्टि कनेक्षन जारी किए गए जबकि अनुसूचित जाति के किसानांे को 410 कनेक्षन, फार्म हाऊस के 43, केषवबाड़ी योजना में 3 तथा ड्रीप योजना के 645 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।
श्री जाट ने बताया कि जारी किए गए कृषि कनेक्षनांे में सर्वाधिक कनेक्षन भीलवाड़ा में 999 कनेक्षन जारी किए गए है जबकि प्रतापगढ़ में 749, चितौड़गढ़ में 560, सीकर में 531, उदयपुर में 442, झुंझुनूं में 354, अजमेर जिला सर्किल में 253, नागौर में 212, डूंगरपुर में 189, राजसमंद में 185, बांसवाड़ा में 160 तथा अजमेर शहर में 113 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।

अनुसूचित जाति के किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को सितम्बर माह तक दिये गए 410 कृषि कनेक्षनों में सर्वाधिक कनेक्षन भीलवाड़ा जिले में 121 किसानांे को दिये गए है जबकि चितौड़गढ़ में 56, अजमेर जिला वृत में 55, झुंझुनूं एवं प्रतापगढ़ में 52-52, राजसमंद में 30, उदयपुर में 20, डूंगरपुर में 7, अजमेर शहर एवं नागौर में 6-6 तथा सीकर में 5 किसानों को कृषि कनेक्षन दिये गये है।
जनजाति उपयोजना क्षेत्र किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में सितम्बर माह तक दिये गए 3 हजार 646 कनेक्षनों में से सर्वाधिक भीलवाड़ा सर्किल में 846 किसानांे को लिट कनेक्षन जारी किए गये है जबकि प्रतापगढ में 697, चितौड़गढ़ में 500, उदयपुर में 421, सीकर में 230, अजमेर जिला वृत में 194, झुंुझुनूं में 184, डूंगरपुर में 179, बांसवाड़ा में 160, राजसमंद में 150, अजमेर शहर वृत में 51 तथा नागौर में 34 किसानांे को लिट कनेक्षन जारी किये गये है।
फार्म हाऊस के कनेक्षन-
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि सितम्बर माह तक 43 कनेक्षनों में से सर्वाधिक भीलवाड़ा एवं झुंझुनूं में 11-11 किसानों फार्म हाऊस के कनेक्षन जारी किए गए। जबकि सीकर में 10, राजसमंद में 5, अजमेर जिला वृत में 3, चितौड़गढ में 2 तथा उदयपुर में एक कनेक्षन फार्म हाऊस का जारी किया गया है।
ड्रीप कनेक्षन –
जाट ने बताया कि सितम्बर माह तक जारी किए गए 645 कनेक्षनों में सर्वाधिक ड्रीप कनेक्षन सीकर में 286 किसानों को दिए गए। जबकि नागौर में 172, झुंझुनू में 107, अजमेर शहर वृत में 56, भीलवाड़ा में 21, चितौड़गढ़ में 2 तथा अजमेर जिला वृत में एक ड्रीप कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 12 विद्युत चौपालें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 20 नवम्बर मंगलवार को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (जि.वृ) ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे़ से 2 बजे़ तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 20 नवम्बर को गेगल, लामाना, गोविन्दगढ़, गोविंदपुरा, अमर सिंह का बाडिया, दुर्गावास, सलेमाबाद, कोटड़ी, भटयानी, टांटोती, कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं चापानेरी के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपालंे लगेगी।

error: Content is protected !!