विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

ब्यावर। 220 के.वी. जी.एस.एस. ब्यावर के 33 के.वी. बस बार के अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य किये जाने की वज़ह से मंगलवार 20 नवम्बर को दोपहर 12 से मध्याह्न 3 बजे तक संबंधित सभी 33 के.वी. फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
जी.एस.एस. ब्यावर के अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 चौहान ने बताया कि आज मंगलवार को 33 के.वी. क्षमता वाले पीपलाज फीडर, मसूदा फीडर, बर फीडर, बाबरा फीडर, जवाजा फीडर, पावर हाऊस फीडर, आई.ओ.सी.फीडर, रीको फीडर तथा राधा वल्लभ इण्डस्ट्ªियल ऐरिया फीडर से रखरखाव कार्य हेतु संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित रहेगी।

विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता (वितरण) सीएसडी-प्रथम जी0एस0 मीणा के अनुसार विद्युत लाइनों के जरूरी रखरखाव एवं मेन्टीनेन्स कार्य हेतु मंगलवार 20 नवम्बर को स्थानीय 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से निकलने वाली विद्युत लाइनें प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रांे में चम्पानगर, नवरंग नगर, भगत चौराहा, चुनपचान मौहल्ला, प्रताप नगर, सांखला कॉलोनी, कॉलेज रोड़, भांभियान चौक, औड़ान चौक, शाहपुरा मौहल्ला, मालियान चौपड़ एवं आसपास का क्षेत्रा सम्मिलित है।

बीपीएल केलिए राशन चीनी टिकट वितरण ज़ारी
ब्यावर। नगरपरिषद ब्यावर क्षेत्रा में चयनित बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को राशन चीनी टिकट वितरण किये जाने का कार्य परिषद सभागार में 20 नवम्बर को भी ज़ारी रहेगा। नगरपरिषद आयुक्त ने संबंधित बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्डधारियों को सलाह दी है िक वे अपना राशनकार्ड साथ लेकर परिषद सभागार में वार्डवार वितरित किये जा रहे उनके राशन चीनी टिकट की बुकलेट आज मंगलवार को निशुल्क प्राप्त करलें।

error: Content is protected !!