रंगोली प्रतियोगिता व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

ब्यावर, 06 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान साकेत नगर हाउसिंग बोर्ड ब्यावर में विधान सभा चुनाव 2018 में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए स्वीप टीम द्वारा रंगोली प्रतियोगिता व हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बूथ संख्या 128 से 132 तक के मतदाताओं, सुपरवाईजर, बीएलओ आदि के सहयोग से मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाए गए। इस मौके पर स्वीप प्रभारी शलभ टण्ड़न ने मतदाताओं के हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत उपखण्ड कार्यालय परिसर में की। इसके साथ ही स्वीप टीम के पदम चंद जैन मतदाताओं के लिए सरल मतदान की प्रक्रिया समझाई तथा देव करण भाटी ने वीपीपेट मशीन की जानकारी दी। खीमराज कटारिया ने मतदाता नामवली में नाम जुड़वाने की प्रकिया से अवगत कराया एव कल्याण मल ने स्थानीय महिला मतदाताआें द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर संजय सिंह गहलोत, अजयसिंह गहलोत तालुका विधिक सेवा प्राधिकारण के सदस्यों ने भाग लिया। पदमचन्द जैन ने मतदाताओं को शपथ दिलावर सात दिसम्बर को होने वाले विधान सभा चुनाव 2018 में सर्वाधिक मतदान करने हेतु आह्वान किया। –00-

error: Content is protected !!