अजमेर मंडल का सितम्बर माह में यात्री, मालभाड़ा व टिकट चेकिंग आय में बेहतर प्रदर्शन

मंडल रेल प्रंबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप के नेतृत्व व मंडल के वाणिज्य अधिकारिओं श्री जसराम मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री हरफूल चौधरी मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री कमल शर्मा व कर्मचारिओं के प्रयासों के फलस्वरूप अजमेर मंडल द्वारा सितंबर माह में यात्री, माल भाड़ा और टिकट चेकिंग आय में बेहतर प्रदर्शन किया है| जिसके अंतर्गत इस वर्ष सितंबर माह में यात्री आय 42.21 करोड़ रुपए रही जो की गत वर्ष के 34.02 करोड़ से 24.07% अधिक रही| इस वर्ष सितम्बर माह तक कुल यात्री आय 240.26 करोड रही जो कि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान के 216.47 करोड़ से 10.99% अधिक रही|
इसी प्रकार माल भाड़ा आय में इस वर्ष सितंबर माह में 37.17 करोड रुपए की आय अर्जित की गई जोकि गत वर्ष के 32.64 करोड से 13.89 % अधिक रही| इस वर्ष सितंबर माह की अवधि तक कुल माल भाड़ा आय 271.03 करोड़ रही जो कि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान के 267.56 करोड से 1.30% अधिक है|

इसी प्रकार टिकट चेकिंग में इस वर्ष सितंबर माह में 62.70 लाख रुपए की आय अर्जित की गई जो की गत वर्ष के 45.65 लाख रूपये से 37.37% अधिक है| इस वर्ष सितंबर माह तक कुल 476.44 लाख रुपए की आय टिकट चेकिंग से अर्जित की गई जो कि गत वर्ष की इसी अवधि की 404.54 लाख रुपए से 17.77% अधिक है | इसी प्रकार इस वर्ष सितंबर माह में 15474 मामले टिकट चेकिंग के दौरान पकड़े गए जो कि गत वर्ष के इसी अवधि के दौरान के 10981 मामलों से 40.92% अधिक है| इस वर्ष सितंबर माह की अवधि तक कुल 109519 मामले पकड़े गए जो की गत वर्ष की इसी अवधि के दौरान पकड़े गए 91229 मामलों से 20.05 % अधिक है |
जयपुर-पुणे-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन द्वारा दीवाली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-पुणे-जयपुर (01 ट्रिप) स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 09729, जयपुर-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.11.18, शनिवार को जयपुर से 11.45 बजे रवाना होकर रविवार 13.05 बजे पुणे पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09730, पुणे-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.11.18, रविवार को पुणे से 14.45 बजे रवाना होकर सोमवार को 15.20 बजे जयपुर पहुचेगी। इस स्पेशल रेलसेवा में 07 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान एवं 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बें होगें।इस रेल सेवा के ठहराव जयपुर, फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तोडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वसई रोड, कल्याण तथा लोनावाला स्टेशनों पर होंगे |
पुणेस्पेशल रेल सेवा की समय सारणी निम्नानुसार होगी –

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
– 11.45 (षनि) जयपुर 15.20 (सोम) –
12.25 12.27 फुलेरा 14.15 14.17
13.06 13.08 किषनगढ 13.33 13.35
13.55 14.00 अजमेर 13.00 13.05
14.22 14.24 नसीराबाद 12.23 12.25
14.58 15.00 बिजयनगर 11.48 11.50
16.05 16.08 भीलवाडा 10.40 10.42
17.30 17.40 चित्तोडगढ 09.20 09.30
18.30 18.32 नीमच 08.30 08.32
19.30 19.32 मंदसौर 07.30 07.32
21.15 21.25 रतलाम 05.40 05.50
01.25 01.35 वडोदरा 01.35 01.40
03.22 03.27 सूरत 23.45 23.50
04.30 04.35 वलसाड 22.20 22.25
07.30 07.35 वसई रोड 19.00 19.05
08.40 08.43 कल्याण 17.30 17.33
10.27 10.30 लोनावाला 15.57 16.00
13.05 (रवि) – पुणे – 14.45 (रवि)

error: Content is protected !!