मुख्य सचेतक ने सड़क कार्य का शुभारंभ किया

केकडी। सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर जिले के अंतिम ग्राम नापाखेड़ा में आयोजित एक समारोह में केकड़ी से देवली तक 81 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के कार्य का शुभारंभ किया।
सरकारी मुख्य सचेतक ने कहा कि 43 किलोमीटर लंबी इस सड़क के पूर्ण हो जाने पर कोटा राजमार्ग पर आवागमन सुगम हो जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्य का यह प्रथम चरण है । डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र के विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान होगा और इसी के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है । मनरेगा के तहत इस विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सौ करोड़ से भी अधिक की लागत की सड़कों का निर्माण किया गया है जिससे गांवों में फैलने वाली गंदगी, मार्गों पर होने वाले कीचड़ से निजात मिला है। राजस्थान राज्य सड़क निगम द्वारा बनाये जाने वाली 43 किलोमीटर लंबी सड़क में 8 किलोमीटर सीसी सड़क है और यह राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर स्थित है ।

-पीयूष राठी

error: Content is protected !!