भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती मनाई गई

गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी दवारा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती मनाई गई
समाज सेवी सबा खान ने बताया कि आजाद पार्क में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की उनकी प्रतिमा पर सभी धर्म व समाज की ओर से हार माला पहनाकर उनको याद किया गया
इस अवसर पर सबा खान . रज़नी कहार . कललु कुरैशी . पप्पू इलाहाबादी .पूर्व पाषद दिलीपसिंह राठौड़ . रीयाज अहमद मंसूरी . रुसतम अली घोसी . नईम कववाल . रिक्षी घारु . सलिम सलमानी . अजीज अबबासी .सजजी मैथ्यू . सरदार भजन सिंह .आकन भाई .नवरत्न सोनी . यामीन खान .इददु भाई . आदि मौजूद थे
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का पुरा नाम अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन था का जन्मदिन (11 नवंबर, 1888 ) मे हुआ एक प्रसिद्ध भारतीय मुस्लिम विद्वान थे। वे कवि, लेखक, पत्रकार और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। भारत की आजादी के वाद वे एक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक रहे। वे महात्मा गांधी के सिद्धांतो का समर्थन करते थे। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए कार्य किया, तथा वे पहले मुस्लिम नेता थे वे भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर जिले से 1952 में सांसद चुने गए और वे भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने

error: Content is protected !!