अपराध मुक्त रोजगार युक्त किशनगढ़ बनाएयेंगे

किशनगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विकास चौधरी ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपराध मुक्त और रोजगार युक्त किशनगढ़ बनाएंगे यह हमारा प्रथम लक्ष्य रहेगा। विकास ने यह भी कहा कि ष् भारतीय जनता पार्टी 36 कामों को साथ लेकर इस चुनाव में उतरी है और हम विकास के मुद्दे पर किशनगढ़ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे पिछले 5 सालों में भाजपा की केंद्र सरकार व वसुंधरा राज्य की राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किशनगढ़ विधानसभा में किये है जिसमें ग्रामीण गौरव पथ, किसानों का कर्जा माफी, हॉस्पिटल के विकास कार्य प्रमुखता है। हमारे प्रधानमंत्री का विजन रहा है युवा आ गया है राजनीति में और इसी विजन के आधार पर मुझे किशनगढ़ विधानसभा का टिकट मिला है हम किशनगढ़ विधानसभा में वरिष्ठ लोगों के अनुभव और आशीर्वाद के साथ में युवाओं की टीम को लेकर मैदान में उतरेंगे आज किशनगढ़ में मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश टांक ने मार्बल एसोसिएशन के माध्यम से क्षैत्र के अंदर अनेकों विकास कार्य करवाए है, पूरे क्षैत्र की सड़क का डामरीकरण करवाना, मजदूरों के स्वास्थ्य की समस्याएं, मजदूरों के घर परिवार की व्यक्तिगत समस्याआंे से जुड़ी समस्याओं को लेकर सुरेश टांक हमेशा प्रयासरत रहे हैं और बेहतरीन काम उन्होंने मार्बल एसोसिएशन में किया है। किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी मेरे पिता तुल्य है उनका आशीर्वाद मुझे प्राप्त है आज सुबह भी मैं उनका आशीर्वाद लेकर आया हूं और उनका आशीर्वाद पूरे चुनाव में मेरे साथ रहेगा इस आशीर्वाद से ही हम इस चुनाव को जीतेंगे भागीरथ जी के अनुभवों का पूरा लाभ हमें मिलेगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय में जो समय समय पर छात्रों की समस्याएं उत्पन्न हुई उन सभी समस्याओं को लेकर मैं पिछले 5 सालों से सभी आंदोलनों में जुड़ा रहा और विद्यार्थियों के हित में एमडीएस यूनिवर्सिटी में भी मैं लगातार प्रयासरत रहा और किशनगढ़ केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी छात्रों की समस्याओं के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ूंगा। भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे गरीब कार्यकर्ता को टिकट दिया जिसका में प्रदेश नेतृत्व व केंद्रीय नेतृत्व का जीवन भर आभारी रहूंगा। ष्

प्रेस वार्ता में चौधरी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा प्रदेश में चलाई गई योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजश्री योजना चलाई हैं जिससे बेटियों को नई पहचान मिली हैं। कांग्रेस के राज में तो बेटियों की भ्रूण हत्या चरम सीमा पर थी, क्योंकि बेटीयो की सुरक्षा व पढ़ाई के खर्च की जिम्मेदारी कभी कांग्रेस की सरकार ने नही ली। व्यापारियों की कर्म भूमि किशनगढ़ के सभी व्यापारी भाइयों से सलाह मशवरा लेकर उनकी समस्याओं का समाधान मैं करूँगा। पूरे भारत से कांग्रेस का सफ़ाया हो रहा है और इस क्रम को हम भी किशनगढ़ में भी जारी रखेंगे। किशनगढ़ की जनता कमल के फूल वाले निशाना पर भी अपना वोट का बटन दबायगी जिससे एक बार फिर किशनगढ़ कांग्रेस रहित होगा।

कांग्रेस 5 साल कंही क्षैत्रों में दिखी भी नही ओर कांग्रेस के रॉज में किशनगढ़ का हमेशा बंटाधार हुआ है। प्रेस वार्ता में किशनगढ़ के पूर्व विधायक जगजीत सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल, किशनगढ़ नगर परिषद के चैयरमैन सीताराम साहू, उप सभापति राजू बाहेती, पूर्व प्रधान कमलेश कुमारी सिलोरा पंचायत समिति, हरचंद छड़नग भाजपा नेता,

पार्षद सविता गुप्ता, पार्षद अनिल राव, पार्षद मनोहर तारणी, मोहित जैन अजमेर सँभाग भाजपा मीडिया प्रभारी, गोपाल काबरा, क़ासिर सरपँच भागचंद, डोडियानां सरपंच कल्याण मल, महेंद्र टांडी, विक्रम गुर्जर, हरिराम चौधरी, अरविंद सिंह राजपुरोहित, गिरधारी चौधरी, गिरधारी चोयल, सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!