निवाड़ी विद्यालय में रसोईघर व चारदीवारी का अभाव

फ़िरोज़ खान
बारां 13 नवंबर । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निवाड़ी में रसोई घर के अभाव में बच्चों के लिए एक टापरी में पोषाहार बनाने को मजबूर है । विद्यालय समिति के अध्यक्ष मजबूत सिंह यादव ने बताया कि विद्यालय के बाहर एक टापरी बनाकर बच्चो के लिए इसमे पोषाहार बनाते है । आसपास तिरपाल डालकर व्यवस्था बना रखी है । इसको लेकर समय समय पर विभाग को अववत कराया जाता रहता है । उसके बाद भी अभी तक रसोई घर का निर्माण विद्यालय में नही करवाया गया है । बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है । स्कूल में चारदीवारी भी नही है । जिस कारण परिसर में जानवर घुस जाते है और गन्दगी कर जाते है । भवन तो शानदार बना हुआ है । मगर रसोई घर व चारदीवारी नही होने के कारण सब बेकार है । समिति अध्यक्ष ने रसोई घर व चारदीवारी के निर्माण की मांग की है । खाना बनाने वाली महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि क्या करे रसोई घर नही होने के कारण टापरी में ही खाना बनाना पड़ता है । बारिश में तो हमे बहुत परेशानी आती है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मीणा ने बताया कि विद्यालय में 212 बालक बालिकाओं का नामंकन है । बालिकायें 110 व बालक 102 अध्ययनरत है । 9 अध्यापकों का स्टाफ कार्यरत है । एक रिक्त पद है । उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में भी रसोई घर निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है ।

error: Content is protected !!