रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम राज्य का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है, लेकिन इस उद्योग को राष्ट्रीयकृत मार्गों पर निजी वाहनों के अवैध संचालन के कारण लगातार घाटे से जूझना पड रहा है। एटक से संबद्ध राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलॉईज यूनियन इस समस्या की ओर राज्य सरकार और रोडवेज प्रबंधन का लगातार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। इस पर यूनियन की प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक के बाद सर्वसम्मिति से लिये गये निर्णय के मुताबिक सोमवार को अजमेर में मुख्यालय पर भी यूनियन से संबंधित रोडवेज कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अवेध संचालन को सख्ती से रोकने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर बिना लाइसेंस वाली ट्रेवल एजेंसियों को सख्ती से बंद कराने की मांग की गई। इस अवसर पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद शर्मा, प्रदेश सचिव जगदीश कटारीया, सचिव लालसिंह यादव, अजयमेरू शाखा अध्यक्ष श्रीकान्त पारीक, अजयमेरू कार्यकारी अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, शाखा सचिव अमर कुमार सहीत सैंकडों रोडवेज कर्मियों ने भाग लिया।
error: Content is protected !!