मित्तल हाॅस्पिटल में निःशुल्क गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजी परामर्श

अजमेर, 17 नवम्बर ( )। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर में रविवार, 18 नवम्बर को सुबह 10 से 1 बजे तक निःशुल्क गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजी परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मित्तल हाॅस्पिटल के गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ मनोज कुमार व पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ प्रियंका उदावत रोगियों को निःशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे। बच्चों व बडोें में पेट, आंत, लीवर, पेनक्रियास, गाॅल ब्लेडर संबंधित बीमारियों से ग्रसित रोगी परामर्श सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
निदेशक मनोज मित्तल के अनुसार मित्तल हाॅस्पिटल में पेट व आँत की एण्डोस्कोपिक (दूरबीन द्वारा) जांच, काॅलोनोस्कोपी, पित्त की नली की पथरी निकालना (ईआरसीपी) आदि सेवाएं उपलब्ध हैं। शिविर में पंजीकृत रोगियोें को निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत तथा आॅपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट सात दिवस तक प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!