52 घाटों पर जगमगाए दीप, दिया मतदान का संदेश

अजमेर, 16 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के तहत हर साल आयोजित होने वाला दीपदान उत्सव आज एक अनूठी पहल में बदल गया। पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर दीप जगमगाए और सभी को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। हजारों श्रद्धालुओं ने जिला निर्वाचन विभाग के इस नवाचार का अनुसरण करते हुए मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया। मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के साथ तीर्थराज पुष्कर सरोवर पर हजारों दीपों के साथ आध्यात्मिक मेले का भी आगाज हो गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के तहत आज सरोवर पर दीपदान का आयोजन किया गया। सरोवर के 52 घाटों पर हजारों दीयों की रोशनी के बीच आमजन ने मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया। पुष्कर सरोवर के सभी घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया। दीपों की झिलमिलाती रोशनी में आध्यात्मिक छटा ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का आगाज तीर्थ पुरोहितों द्वारा महाआरती, मंत्रोच्चारण से हुआ। घाट पर मौजूद लोगों ने दीपदान किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर आरती डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चौहान, एसीईओ ज्योति ककवानी, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, मेला मजिस्ट्रेट समदर सिंह भाटी, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राणा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती कुसुम राठौड़, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

सजावट से भी मिला मतदान का संदेश
नगर पालिका पुष्कर द्वारा समस्त घाटो की भव्य सजावट की गई। पूलिए पर रोशनी के साथ मतदान का संदेश प्रसारित किया जाता रहा। इसमें मतदान हमारा अधिकार है तथा मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील की गई। इसके साथ ही राधा-कृष्ण की झांकी भी नजर आयी। दीपदान के अवसर पर दीपों की छवी भी उभरी।

इन घाटों पर हुआ दीपदान
दीपदान के तहत गऊ घाट, रैगरान/गांधी/शहीद घाट, जनाना घाट/क्यून मेरी, चीर घाट, नगर घाट, जगननाथ घाट, राम घाट, मुक्ति घाट, चन्द्र घाट, इन्द्र घाट, कृष्ण घाट, बलुन्दा घाट, शीतला माता घाट, गणगौर घाट, अस्थल घाट, बद्री घाट, नगर पालिका घाट, झूलेलाल/विश्राम घाट, नृसिंग घाट, कुमारी -चल घाट, पंचदेवरी घाट, होल्कर घाट, महादेव घाट, वराह घाट, बंशी घाट, ग्वालियर घाट, बंगला घाट, पंचपीर घाट, जैसलमेर/किशनगढ़ घाट, गुरूगोविंद सिंह घाट, मेरी/जयुपर घाट, जौधपुर घाट, बूंदी घाट, सप्तऋषि घाट, वीर गुर्जर घाट, सीकर घाट, वल्लभ घाट, कोटा घाट, तंतुवाय वैश्य घाट, चौडी पेडी घाट, कल्याण घाट, राज बोहरा घाट, करणी घाट, तरणी घाट, परशुराम घाट, सावित्री घाट, ब्रह्म घाट, दाधीच घाट, सती घाट, यज्ञ घाट, छीक माता घाट एवं भरतपुर घाट पर दीप प्रज्ज्वलित हुए।

इन संस्थाओं का रहा सहयोग
दीपदान के तहत कृष्णा पब्लिक स्कूल पुष्कर, एनयूएलएम पुष्कर, महिला एवं बाल विकास, केन्द्रीय विद्यालय पुष्कर, प्रवीण शिक्षा निकेतन स्कूल पुष्कर, यूआरएम पब्लिक स्कूल पुष्कर, राजकीय सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल पुष्कर, श्री रविकान्त शर्मा, गायत्री बाल विद्या मन्दिर पुष्कर, पियोर दी लोटो स्कूल पुष्कर, प्रज्ञा बाल निकेतन स्कूल पुष्कर, पाराशर शिक्षा निकेतन स्कूल पुष्कर, गायत्री शक्ति पीठ कन्या महाविद्यालय पुष्कर, समाज कल्याण विभाग पुष्कर, राजकीय महाविद्यालय पुष्कर, रघुकुल चिल्ड्रन अकेदमी पुष्कर, अजर्नेश्वर संस्कृत स्कूल, जेएसएस स्कूल पुष्कर, ओम शिवम आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुष्कर, ओम शिवम आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुष्कर, तारामनी स्कूल पुष्कर, राजकीय बालिका सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल पुष्कर एवं रणछोडदास स्कूल पुष्कर का पूर्ण सहयोग रहा।

मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न
अनुपस्थित रहे कार्मिकों के विरूद्व होगी कार्यवाही
अजमेर, 16 नवम्बर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को अन्तिम दिन मतदान कर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि रविवार 11 नवम्बर से प्रारम्भ हुए प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय केकड़ी, डाइट सेन्टर मसूदा, आर.के. पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोईनियां इस्लामिया अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा अजमेर, सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर तथा गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में दिया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक हजार 317 द्वितीय मतदान अधिकारियों एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारियों को उनकी भूमिका, ईवीएम, वीवीपेट के प्रयोग का पूर्वाभ्यास, ईवीएम मशीन की जांच, बीयू, सीयू सहित आदर्श आचार संहिता की पालना संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण स्थल पर ही उपस्थित काउन्टर, लेखा शाखा काउन्टर, मतदाता सूची काउन्टर सहित प्रशिक्षार्थियों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी।

अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को प्रथम प्रशिक्षण के दौरान 58 कार्मिक विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे है। जिनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

आशुभाषण प्रतियोगिता से किया मतदान के लिए जागरूक

अजमेर, 16 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर के स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को राजकीय आदर्श मोइनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री अशोक कुमार योगी ने बताया कि आशुभाषण प्रतियोगिता का शीर्षक लोकतंत्र में मतदान का महत्व रखा गया था। इस पर अजमेर उत्तर के विद्यालयों से आये विभिन्न छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा चंचल चौहान एवं द्वितीय स्थान मानवी भट्ट ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर राजकीय मॉडल बालिका की छात्रा शहाना तथा राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मेघा जोशी रही।

इस अवसर पर इसमें पर्यवेक्षक श्री विनोद अग्रवाल एवं श्री रामनाथ, स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण शर्मा, सहायक प्रभारी श्री मुन्नालाल गौड़, श्री विनोद टेकचंदानी, श्रीमती सुषमा पाठक एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मेन्द्र त्यागी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!