बीकानेर में दो खेमों में बंटी कांग्रेस, डॉ कल्ला ने कहा धैर्य रखें

बीकानेर । बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सीटों पर वांछित प्रत्याशी घोषित नहीं होने पर दोनों ही क्षेत्रों में कार्यकर्ता अपने-अपने समर्थित नेता के पक्ष में विरोध प्रकट कर रहे हैं। बीकानेर पूर्व में पैराशूटी उम्मीदवार का विरोध किया जा रहा है तो पश्चिम से पूर्व मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला को टिकट न मिलने पर उनके समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टर कल्ला के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने बीती रात से ही विरोध प्रदर्शन शुरू किया जो कि शुक्रवार की शाम होते-होते गलियों और सड़कों तक पहुंचे और अंततः शहर के हृदय स्थल कोर्ट गेट पर भारी संख्या में जमा हो गए । इससे एकबारगी जाम की स्थिति बन गई । कहा यह भी जा रहा था कि कार्यकर्ताओं ने रेल लाइन पर भी प्रदर्शन किया। साथ ही सराफा व्यवसायियों में कुछ ने डॉ कल्ला को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में अपनी दुकानें शाम होते-होते बंद करनी शुरू कर दी। इस पर बीकानेर सराफा बाजार बंद होने की बात फैल गई। ऐसी असमंजस की स्थिति में मीडिया के माध्यम से डॉ कल्ला का संदेश कार्यकर्ताओं के लिए आया कि धैर्य रखें। साथ ही यह भी बताया गया कि डॉ कल्ला रात 8:00 बजे कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। दिन में जब कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला और युवा अनिल ने यह कहा कि शनिवार को डॉ कल्ला 2 पर्चे भरेंगे, एक कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर और दूसरा निर्दलीय के रूप में। कार्यकर्ताओं ने आलाकमान से पार्टी द्वारा टिकट परिवर्तित कर देने की मांग की है और उन्हें उम्मीद है कि ऐसा होगा लेकिन यदि पार्टी टिकट नहीं बदलती तो डॉ कल्ला निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे । पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भी पैराशूटी उम्मीदवार का विरोध करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने 1 दिन पूर्व ही गंगाशहर मार्केट में टायर जलाकर प्रदर्शन किया था । डॉ कल्ला की कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद क्या तय होता है और इधर पूर्व क्षेत्र में गोपाल गहलोत क्या निर्णय लेते हैं यह वक्त बताएगा।

टिकिट कटने के बाद कल्ला पहुंचे बीकानेर, डागा चौक में समर्थको को किया सम्बोधित, कल्ला बोले – नहीं लड़ूँगा निर्दलीय चुनाव… आलाकमान का हर फैंसला मंजूर, वहीं CEC की बैठक में बीकानेर पश्चिम की टिकट बदले जाने के संकेत, बीडी कल्ला को मिल सकती है बीकानेर पश्चिम की टिकट

-✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!