सेवा भाव से ही दिव्यांगों एवं बच्चों के लिए कार्य सम्भव

दिनांक 17 नवम्बर 2018: अजमेर: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल का विजिट करते हुए अपर जिला एवं शेषन न्यायाधीष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधीकरण डॉ0 शक्ति सिंह शेखावत ने कहा कि सिर्फ सेवा एवं कल्याण की भावना से ही दिव्यांगों एवं बच्चों के लिए कार्य कर पाना सम्भव हो पाता है।
निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि संस्था द्वारा चाइल्ड लाइन परियोजना के अन्तर्गत चाइल्ड लाइन से दोस्ती एवं जिला विधीक सेवा प्राधीकरण के द्वारा विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह के तहत सागर कॉलेज में कार्यषाला का आयोजन किया गया।
कार्यषाला में डॉ0 शक्तिसिंह शेखावत ने प्रषिक्षणार्थियों को आदर्ष जीवन जीते हुए स्वयं के साथ-साथ बच्चों एवं दिव्यांगों के प्रति संवेदनषीलता के प्रति प्रेरित किया। निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने डॉ0 शेखावत का स्वागत कर संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।
संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौषिक के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्याक्त किया गया। उपनिदेषक एवं समन्वयक नानूलाल प्रजापति ने चाइल्ड लाइन एवं बाल अधिकारों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान प्राधीकरण के सहायक प्रषासनिक अधिकारी मुकेष वर्मा, सागर कॉलेज से उपनिदेषक भगवान सहाय शर्मा एवं चाइल्ड लाइन टीम से वनीता पंवार, राजेन्द्र पंवार, दीपा झा, प्रद्युम्न सिंह आदि उपस्थित थे।

नानूलाल प्रजापति
समन्वयक एवं उपनिदेषक

error: Content is protected !!