राज्य प्रतीक्षा खोज परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी

अजमेर 16 नवम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार 18 नवम्बर को आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य प्रतीक्षा खोज परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी जिला मुख्यालयों पर इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र व परीक्षा सामग्री प्रेषित कर दी गई है। प्रत्येक जिले में न्यूनतम एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 74 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 20,619 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी को इनमें से किसी भी माध्यम से परीक्षा देने की स्वतंत्रता होगी।

उन्होंने बताया कि यह परीक्षा रविवार को एक ही दिन में तीन सत्रों में प्रातः 9.00 से 1.00 बजे तक ली जायेगी तथा प्रत्येक सत्र के पश्चात् 15 मिनट का अन्तराल रहेगा। प्रथम सत्र बौद्धिक योग्यता परीक्षा का, द्वितीय सत्र भाषा योग्यता परीक्षा का और तीसरा सत्र शैक्षिक योग्यता परीक्षा का होगा।

इस परीक्षा में राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक दोनों स्तर पर पृथक-पृथक प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले न्यूनतम 80 प्रतिशत अथवा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को कक्षा 11 व 12 तक रूपये 1250/- प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर का नियमित अध्ययन करने तक रूपये 2000/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी। जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य प्रतीक्षा खोज परीक्षा कक्षा 10 स्तर पर हो जाता है तो, उन्हें उक्त परीक्षा हेतु पुनः कक्षा 12 स्तरीय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य प्रतीक्षा खोज परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं होगी। चयनित परीक्षार्थियों को स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी।
उप निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!