फ़िरोज़ खान
बारां 18 नवम्बर। कांग्रेस की स्टार प्रचारक श्रीमती उर्मिला भाया द्वारा आज अंता विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुई। जिला संगठन महासचिव ने बताया कि कांग्रेस की स्टार प्रचार, लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला भाया द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर आज अंता विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा किया। श्रीमती भाया द्वारा गांवों में पहुंचकर ग्रामीण महिला-पुरूषों से सम्पर्क किया तथा उनकी समस्याएं सुनी। श्रीमती भाया आज बडवा, भोज्याहेडी, भूराजेडी, हापाहेडी, जयनगर, हनुवतखेडा, मिर्जापुर, रायथल आदि गांवों में जाकर आमजन के बीच पहुंची। इस दौरान श्रीमती भाया के साथ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।