पुष्कर मेले में महिला हिंसा उन्मूलन अभियान का आयोजन

दिनांक 24 नवंबर 2018 शनिवार राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 7 दिवसीय जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे संस्था द्वारा अंधविश्वास पर जागरूकता बाल विवाह रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
ऊँट गाड़ी के माध्यम से पुष्कर मेले जगह जगह जाकर देशी विदेशी लोगो को जागरूक किया साथ ही कठपुतली कार्यक्रम के अतेर्गत कठपुतली संवाद के माध्यम से अपनी बात सभी के समक्ष रखी व सैंड आर्ट में रेत पर सामजिक कुरीतियों के मुद्दों को उभार कर मेले में आये लोगों को जागरूक किया
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार पुष्कर मेला एक आस्था का प्रतिक है इस मेले में हर साल लाखों देशी व विदेशी सैलानी आते है संस्था प्रतिवर्ष का उदेश्य यही है इनको सामजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करना जिसके लिए संस्था विभिन कार्यकर्मो का आयोजन करती है
पीताम्बर का योगदान सहरानीय रहा
डॉ.एस.एन. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!