बच्चे के श्वास नली से निकाली प्लास्टिक की सीटी

मित्तल हॉस्पिटल की नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ ने डॉ रचना जैन ने किया उपचार
अजमेर, 30 नवम्बर( )। केकड़ी उपखण्ड के सरवाड़ तहसील निवासी 5 वर्षीय अजीत ने खेल ही खेल में प्लास्टिक की सीटी निगल ली जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और बार-बार खांसी भी उठने लगी। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर पहुंचने पर बच्चे का दूरबीन के जरिए उपचार कर उसका जीवन रक्षित किया गया।
ऑपरेशन मित्तल हॉस्पिटल की नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ रचना जैन ने किया। डॉ जैन ने बताया कि 5 वर्षीय बालक अजीत के केस में तो बिना ट्यूब के एनेस्थीसिया दिए जाने की बड़ी चुनौती थी जिसे मित्तल हॉस्पिटल के एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ अनुराग नेल्सन ने बखूबी पूरा किया। उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के रहते कुशलता से सीटी को निकाला गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को जब लाया गया था तो उसकी श्वास नली में प्लास्टिक का पार्ट होने के कारण वह एक्स- रे में दिखाई नहीं दे रहा था। रेडियोलॉजिस्ट डॉ गरिमा खींची ने सी टी स्केन कर बच्चे के गले में फंसी प्लास्टिक की सीटी का पता लगाया जिसे बाद में एक घंटे चले उपचार में निकाल दिया गया। इसमें स्टाफ के राहुल, नमोसिंह, आसिफ व तकनीशियन रामेश्वर का सरहानीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!