विकास के साथ किया कदमताल, बिछाया सड़कों का जाल

अजमेर, 2 दिसम्बर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याषी एवं षिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि पिछले पांच साल के दौरान विकास के साथ कदमताल करते हुए अजमेर में सड़कों का जाल बिछाया गया है। मिसिंग सड़को का निर्माण करवाने के साथ पेराफेरी गांवों में गौरव पथ और किसान पथ बनवाए गए हैं।
वे रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागो में जनसम्पर्क के दौरान आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऋषि घाटी लवकुष उद्यान से नागफणी तिराहा होते हुए आनासागर पुलिस तक, माकडलवाली रोड टी-माॅस रेस्टोरेंट से पंचषील तिराहे तक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर व बी.के. कौल नगर में सिने वल्र्ड से टेलिफोन एक्सचेंज तिराहे तक, फाॅयसागर रोड पर संत कंवरराम काॅलोनी से टेलिफोन एक्सचेंज तिराहे तक और जनाना अस्पताल से लोहागल गांव तक सड़को को चैड़ा किया गया है, जिससे आवागमन और यातायात सुगम हुआ है।
उन्होंने कहा कि माकड़वाली रोड, भोंपों का बाड़ा, लोहाखान क्षेत्र, केसरगंज, डिग्गी चैक, पड़ाव, मदार गेट, मूंदड़ी मौहल्ला से उतार घसेटी, आनासागर सर्कुलर रोड, इंडिया मोटर सर्किल से जेएलएन हाॅस्पिटल, डाक बंगला से अजमेर क्लब, जयपुर रोड, कचहरी रोड, पुष्कर रोड, महावीर सर्किल से बजरंग गढ़, अजमेर क्लब से सर्किट हाउस तक, हाथीभाटा मुख्य मार्ग, महावीर सर्किल से दरगाह तक, ऋषि घाटी से नागफणी तक, बजरंग गढ़ से शास्त्री नगर चुंगी चैकी तक, आगरा गेट से डीसीएस चैराहे तक, पुलिस लाइन क्वार्टस क्षेत्र, रीजनल काॅलेज तिराहे से वैषाली नगर पेट्रोल पम्प तक, लोहाखान चैराहे से पुलिस लाइन स्कूल तक, नागफणी, बोराज रोड आदि इलाको में सड़को का निर्माण कराया गया है।
देवनानी ने कहा कि करीब 625 लाख रूपए की लागत से क्षेत्र में मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण, करीब 1.60 करोड की लागत से ग्राम माकड़वाली, हाथीखेड़ा व अजयसर में गौरव पथ करीब 2.50 करोड़ की लागत से गांव बोराज, काजीपुरा, हाथीखेड़ा, अजयसर, खरेखड़ी एवं लोहागल में किसान पथ बनवाए गए हैं। इसी प्रकार करीब 60 करोड की लागत से शहर के प्रमुख मार्गों और विभिन्न रिहायषी क्षेत्रों में सड़को का निर्माण कराया गया है।
घोड़ी पर बैठाकर कराया जनसम्पर्क-देवनानी को पंचषील में नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने घोड़ी पर बैठाकर पूरे क्षेत्र में जनसम्पर्क कराया। उन्हें 501 किलो फूलों की माला पहनाई और गदा भेंट की। यहीं पर उन्हें गुड़ और फलों से भी तोला गया। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि वे पूरी मेहनत के साथ सात दिसम्बर तक काम करें, ताकि कांग्रेस का नामो-निषान नहीं रहे। कांग्रेस ने कभी भी विकास में विष्वास नहीं किया। कांग्रेस के कुषासन से मुक्ति पाने के लिए ही देष की जनता लगातार भाजपा का साथ दे रही है। उन्होंने विष्वास जताया कि वे कार्यकर्ताओं की मेहतन के बूते लगातार चैथी बार भारी मतों से जीत कर अजमेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। देवनानी का स्वागत करने वालों में धर्मेन्द्र चैहान पंचम, पुष्पेंद्र कुमार, गजेंद्र शर्मा, रघुवीरसिंह, मनीष सनादिया, विजय कुमार, हिम्मत सिंह चैहान, बबली सिंह, शुभम सिंह राठौड़, नितिन जैन, सद्दाम हुसैन, किषोर सिंह राठौड़ आदि शामिल रहे।
घी व केलों से तोला-वार्ड संख्या 11 में देवनानी को जनसम्पर्क के दौरान व्यापक समर्थन मिला। उन्होंने धानका बस्ती, हरिजन बस्ती, आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर मत व समर्थन मांगा। श्री टाॅकीज के पास उन्हें केलों से तोला गया। पुरानी मंडी घी मंडी में देवनानी को घी से तोला गया। यह घी राजकीय जनाना अस्पताल में दान करने का निर्णय किया गया है। खारीकुई, झूला मौहल्ला, डिग्गी बाजार में जनसम्पर्क के दौरान व्यापारिक एसोसिएषन के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में व्यापारियों ने देवनानी का स्वागत किया। जनसम्पर्क के दौरान शहर भाजपा के जिला महामंत्री व पार्षद सोनी, किषन बालानी, कमलेष शर्मा, प्रदीप अजमेरा, राजवीर सिंह, पवन ठठेरा, प्रकाष समनानी, मनोज मूरझानी, प्रकाष बंसल, सुरेष गोयल, पंकज शैली, सुनील शर्मा, विजय धनवानी, विनोद पारवानी, धर्मूदास, महेंद्र प्रजापति, जितेंद्र शुक्ला, राजू मूरझानी, अमित गोयल, लवलेष बंसल आदि भी देवनानी के साथ रहे।
सेव से तोला गया-देवनानी ने वार्ड संख्या तीन में व्यापक जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्हें पंचैली चैराहे पर नागरिकों और पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की ओर से सेव से तोला गया। इस मौके पर पार्षद ज्ञान सारस्वत, सीताराम शर्मा, सुनील शर्मा, अमन ओझा, राहुल शर्मा, विक्की गोयल, हिमांषु वैष्णव, रोहित भट्ट आदि मौजूद रहे।
नाथ समुदाय ने 31 किलो की माला पहनाई-उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पेराफेरी गांव लोहागल में जनसम्पर्क के दौरान देवनानी का नाथ समुदाय के लोगों ने 31 किलो की माला पहना कर स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें गुड़ से भी तोला। ग्रामीणों ने उन्हें पूरा मत व समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रीनू कंवर राठौड़, सरपंच महेंद्रसिंह रावत, पार्षद महेन्द्र जादम, भगवानसिंह रावत, पिंटू नाथ, सुनील योगी, जयसिंह रावत, षिवपाल सिंह शेखावत, लोकेंद्र सिंह राठौड़, श्याम खंडेलवाल, बजरंग शर्मा आदि मौजूद रहे। देवनानी ने लोहागल में ही षिव मंदिर और तेजाजी के मंदिर में भी दर्षन किए। देवनानी ने माकडवाली में भी जनसम्पर्क किया। ग्रामीणों ने उन्हें गुड से तोला। इस दौरान सरपंच गोपाल गुर्जर, दरियाव सिंह, कानाराम गुर्जर, महादेव बजाड़, गणेष चेची, गंगाराम मेघवंषी, बीरम गुर्जर, रामलाल गुर्जर, गणेष कुम्हार, गोपाल सिंह, बंषी लुहार, करण सिंह, हरदयाल गुर्जर, छोटू लाल गुर्जर, नारायण गुर्जर, जसराज गुर्जर, गौतम महाराज, रामकिषोर वैष्णव, देवकरण गुर्जर, हरदयाल गुर्जर, हरचन्द रेदास सहित बडी संख्या में ग्रामवासी व कार्यकर्ता साथ रहे।
इन क्षेत्रों में सभी साधा सम्पर्क-देवनानी ने फाॅयसागर रोड पर जगदम्बा काॅलोनी में घर-घर जाकर सम्पर्क साधा। नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह मालाएं व साफे पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर शक्तिसिंह कच्छावा, दिलीप कुमार, अषोक कुमार, अर्जुन सिंह, रवि कुमार, शमषेर कुमार, मोहनसिंह आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार वार्ड संख्या 45 में पलटन बाजार क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क किया। उनके साथ विजय लक्ष्मी विजय, अरूण अहीर, मोहन विजय, कमरचंद तम्बोली, प्रेम विजय, रमेष विजय, सीताराम, गोपाल विजय, सुरेंद्र विजय, रामगोपाल, गोपाल अहीर, महेंद्र विजय, अमित अहीर आदि भी रहे।
महिलाओं ने मांगे वोट-षहर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती रष्मि शर्मा की अगुवाई में महिला कार्यकर्ताओं ने वार्ड संख्या 11 में झूलेलाल चैक, पड़ाव, दयानंद मार्ग, मूंदड़ी मौहल्ला, जाटियावास, पुरानी मंडी आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क कर देवनानी के लिए मत व समर्थन मांगा। टीम में मोर्चा की पृथ्वीराज मंडल अध्यक्ष सलोनी जैन, इषरत परवीन, मुन्नीदेवी, नूरजहां, रानीदेवी आदि शामिल रहीं।

error: Content is protected !!