जिले में लगभग 71.35 प्रतिशत मतदान

अजमेर, 7 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव के तहत अजमेर जिले में मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। यहां कुल लगभग 71.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 73.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि पुष्कर में 74.30 प्रतिशत, अजमेर उत्तर में 63.77 प्रतिशत, अजमेर दक्षिण में 67.39 प्रतिशत, नसीराबाद में 78.61 प्रतिशत, ब्यावर में 66.83 प्रतिशत, मसूदा में 71.77 प्रतिशत तथा केकड़ी में 73.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवाएं रही सराहनीय
अजमेर, 07 दिसम्बर। जिले में विधानसभा आम चुनाव के दौरान मददान दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों की सेवाएं सराहनीय रही।
जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत लगभग 4 हजार आंगनबाड़ी कार्यकतारओं, सहयोगिनियों , साथिनों एवं सुपरवाईजरों ने अपने क्षेत्र से मतदाताओं को प्रोत्साहित करके लाने का कार्य किया। साथ ही बूथ पर दिव्यांगो, वृद्धों एवं बीमार व्यक्तियों का सहयोग करके उनका मतदान सुनिश्चित किया।

error: Content is protected !!