डिस्कॉम में वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के दस्तावेजों का सत्यापन

अजमेर, 18 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम में जूनियर एस्सिटेंट/वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर लिखित एवं टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल 1088 उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे जो कुल पदों की संख्या 544 की दुगनी संख्या है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद हेतु दस्तावेज सत्यापन दिनांक 19 दिसम्बर, 2018 से 21 दिसम्बर, 2018 तक हाथी भाटा पावर हाऊस अजमेर में किया जाएगा। प्रथम दिन बुधवार 19 दिसम्बर, 2018 को 362 उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन हेतु सात कमेटियां बनाई गई है।
—000—
लम्बित जांच प्रतिवेदनों के अन्तिम निस्तारण की अवधि 31 दिसम्बर तक प्रभावी
अजमेर, 18 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अति मुख्य अभियंता (मुख्यालय) एस. एस. मीणा ने एक आदेश जारी कर बताया कि लम्बित जांच प्रतिवेदनों के अंतिम निस्तारण की अवधि जो पूर्व में 30 सितम्बर, 2018 तक प्रभावी थी जो अब 31 दिसम्बर, 2018 तक प्रभावी रहेगी।
—000—
विद्युत वितरण निगमों की एमनेस्टी योजना अवधि 31 दिसम्बर तक प्रभावी
अजमेर, 18 दिसम्बर। बिजली की बकाया राशि जमा नही कराने के कारण एक अप्रेल, 2007 से 31 मार्च, 2017 की अवधि में कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिए बिना ब्याज व पैनेल्टी के बकाया राशि जमा कराने की एमनेस्टी योजना एक जून,2017 से शुरु हुई थी। योजना के तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। योजना की अवधि 30 सितम्बर, 2018 तक प्रभावी थी जो अब 31 दिसम्बर, 2018 तक प्रभावी रहेगी।
उक्त आदेश अति. मुख्य अभियंता (मुख्यालय) एस. एस. मीणा ने जारी किए।

error: Content is protected !!