स्पेशल रेलगाडियों की संचालन अवधि में विस्तार अवधि जून 2019 तक बढ़ाई

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेल गाडि़यों की संचालन अवधि में जून 2019 तक विस्तार किया जा रहा है।
निम्न रेल गाडि़यों की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा हैः-
1. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेषल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.01.19 से 30.06.19 तक (181 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
2. गाडी संख्या 09601/09602, मावली-मारवाड़ जं.-मावली स्पेषल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से दिनांक 01.01.19 से 30.06.19 तक (181 ट्रिप) एवं मारवाड़ जं. से दिनांक 02.01.19 से 01.07.19 तक (181 ट्रिप) का विस्तार किया गया है
नोटः-उपरोक्त रेल सेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।
डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी
यात्रियों की सुविधा हेतु रेलगाडियों में बढाये वातानुकूलित डिब्बें
रेलवे प्रशासन द्वारा लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर मंडल से सम्बंधित निम्न रेलगाडियों में वातानुकूलित डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
1. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 05.01.19 से 26.01.19 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 07.01.19 से 28.01.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः चित्तोडगढ, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, कटिहार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
2. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 31.12.18 से 28.01.19 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 01.01.19 से 29.01.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
3. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से दिनांक 03.01.19 से 31.01.19 तक एवं कोयम्बटूर से दिनांक 05.01.19 से 02.02.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सादुलपुर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, लुणी, फालना, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा, वसई रोड, मडगाव, मंगलौर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
4. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.01.19 से 31.01.19 तक 01 थर्ड एवं 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, खेडली एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
5. गाड़ी संख्या 12981/12982, दिल्ली सराय-उदयपुर- दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक 01.01.19 से 31.01.19 तक एवं उदयपुर से दिनांक 03.01.19 से 01.02.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुड़गाव, रेवाड़ी, फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा चित्तोड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक,अजमेर

error: Content is protected !!