पंचायती राज एवं नगरीय विकास संस्थाओं में शिक्षा की अनिवार्यता खत्म करने का स्वागत

अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ललित भाटी अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल अशोक बिंदल ललित भटनागर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव अजीज खान चीता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित पूर्व पार्षद मंजू सुराना अनिल कोठारी आईटी सेल के अध्यक्ष कपिल सारस्वत ने राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पंचायती राज एवं नगरीय संस्थाओं में चुनाव में शिक्षा की बाध्यता को समाप्त करने का स्वागत किया है।
कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि राजस्थान सरकार के मंत्री मंडल मुख्यमंत्री की बैठक में इस फैसले से बाद आम व्यक्ति चुनाव लड़ सकेगा आम आदमी की सत्ता में सहभागिता होगी।
कांग्रेसी नेताओं ने स्थानीय निकाय चुनाव में मेयर सभापति एवं पालिका अध्यक्ष के चुनाव पूर्व कांग्रेस सरकार की तर्ज पर सीधे करवाने का भी स्वागत किया है।

error: Content is protected !!