सागर कॉलेज ने धूम धाम से मनाया पूर्व छात्र-छात्रा समागम

दिनांक 29 दिसम्बर 2018 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास के द्वारा विषेष षिक्षा के क्षैत्र में षिक्षण-प्रषिक्षण के लिए संचालित सागर कॉलेज के द्वारा तृतीय पूर्व छात्र-छात्रा समागम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में डॉ0 बी.एस. कर्नावट आचार्य एवं विभागाध्यक्ष जे.एल.एन. चिकित्सालय अजमेर, सुश्री ज्योति ककवानी अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अजमेर, जय प्रकाष चारण उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर, सोमरत्न आर्य पूर्व सभापति एवं समाजसेवी अजमेर, राजेन्द्र गुजंल वरिष्ठ पत्रकार आदि ने विषिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लेकर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर विषेष षिक्षा के क्षैत्र में आगे बढ़कर दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने सभी अतिथियों का स्वागत कर संस्था एवं सागर कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी दी। पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने अध्ययन काल एवं वर्तमान के अनुभव साझा करते हुए अपनी यादें ताजा की। अपने साथी प्रषिक्षणार्थियों से मिलकर सभी के चेहरे खुषी से खिल गए। मंच पर समूह एवं व्यक्तिगत प्रस्तुतियों से नृत्य, गीत, कविताएं आदि से पूरा पाण्डाल खुषी से झूम उठा।
कार्यक्रम के दौरान संस्थापक सागर मल कौषिक का 86 वॉ जन्म दिवस भी धूम-धाम के साथ केक काटकर मनाया गया। संस्था के समस्त स्टाफ एवं परिवार के सदस्यांे ने बाबूजी सागरमल कौषिक को जन्म दिवस की बधाईयां देकर आषीर्वाद लिया तथा सागरमल कौषिक एवं गीता देवी के द्वारा संस्था परिसर में नवनिर्मित ध्यान एवं योग पार्क का उद्घाटन किया गया। संस्था पदाधिकारी संगीता सामन्त, रेणु चौधरी एवं रामस्वरूप आदि ने भी कार्यक्रम में षिरकत की।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था मुख्यकार्यकारी एवं सचिव क्षमा आर. कौषिक ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम उपनिदेषक भगवान सहाय शर्मा, अनुराग सक्सेना, नानूलाल प्रजापति, पदमा चौहान, लक्ष्मण सिंह चौहान, राजविन्द्र कौर, मयंक रंगा, आदि ने सहयोग किया।

निदेषक
राकेष कुमार कौषिक
मो. 9829140992

error: Content is protected !!