एक शाम दिव्यांगों के नाम रविवार को

बीकानेर। गौतम नारायण सेवा संस्थान-108 तथा चेतक कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम दिव्यांगों के नाम कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।
चेतक कोचिंग सेंटर के नवीन गहलोत ने बताया कि यह आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है, गत दो वर्षों में यह आयोजन टीमवर्क के सहयोग से सफल हो रहा है।
आयोजन से जुड़े नवदीप गहलोत ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए दुर्गासिंह ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होते हैं।
गौतम नारायण सेवा संस्थान 108 के गणेश पाणेचा ने बताया कि रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक इस कार्यक्रम में प्रतिभाओं के सम्मान के साथ ही दिव्यांगों को ड्रेसेज वितरण भी की जाएगी।
प्रेसवार्ता के दौरान निर्मल गहलोत, सांगीलाल गहलोत, दीपक गहलोत, महादेव शर्मा, अश्विनी रामावत, दिनेश जोशी, लक्ष्मण उपाध्याय, नेमीचंद पाणेचा, राजू चौरडिय़ा, दीपक गहलोत तथा योगेश जांगिड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवदीप गहलोत- 9783903888

error: Content is protected !!