सन्त मोहनी देवी जी का देवलोक गमन

अजमेर। शनिवार को 9रू15 रात्रि को श्रदेय सन्त मोहनी देवी जी धनेश्वर मंदिर की महंत एवं संस्थापिका जी का देवलोक गमन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा रविवार श्री धनेश्वर मंदिर जनता कॉलोनी वैशालीनगर से आतेड़ मुक्तिधाम तक निकाली गई, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सन्त मोहनी देवी जी का जीवन परिचयरू.आपका जन्म 21 मई 1946 को सिन्ध में मटियार गांव जिला हैदराबाद में हुआ थाएपिता स्वर्गीय वाधूमल जी एवं माता खेमी बाई के यहाँ हुआ ! आप बचपन से ही प्रभु भक्ति में लीन रही 1954 में आपने भारत विख्यात सन्त धन्नी फ़क़ीर एटा वालों का प्रवचन सुना एऔर उनके साथ लगातार सम्पर्क में रही! 1962 में आप उनके पास गई और उनसे नामदान लेकर उनके आशीर्वाद से सत्संग करने लगी! गुरु जी के साथ आपने देश के अनेकों शहरों में भारत भ्रमण कर प्रभु श्रीराम के सत्संग प्रचारक रूप में रहीं ! 1979 में आपने सतगुरु के आदेश से गुरु जी के नाम से धनेश्वर मन्दिर का निर्माण करवाकर संस्थापक एवं महंत स्वरूप में सत्संग कर धर्म का प्रचार किया !
विगत वर्ष भर से उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के वजह से काफी पीड़ा से गुजरना पड़ा है !
29 दिसम्बर 2018 को आप प्रभु में विलीन हो गई !

error: Content is protected !!