रोशन भारत नववर्ष कलेण्डर 2019 लॉन्च

महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ स्पेशल थीम बेस पर आधारित है कलेण्डर
मदनगंज-किशनगढ़। रोशन भारत द्वारा प्रकाशित कलेण्डर 2019 गुरुवार को निम्बार्क पीठ काचरिया के पीठाधीश्वर श्री जयकृष्ण देवाचार्य जी के कर कमलों द्वारा लॉन्च किया गया। रोशन भारत के सभी पाठकों को हर वर्ष की भांति यह कैलेंडर उपहार में दिया जाएगा।
90gsm ग्लेज पेपर पर मुद्रित कैलेंडर में विक्रम संवत तिथियां, राजस्थान सरकार की छुट्टियां, बैंक की छुट्टियां, भारत सरकार की छुट्टियां, शुभ विवाह मुहूर्त, उपनयन (जनेऊ) मुहूर्त, गृहारंभ (नींव) मुहूर्त, व्यापार प्रारंभ मुहूर्त, देव प्रतिष्ठा मुहूर्त, प्रसूति स्नान मुहूर्त, कुंआ जल पूजन मुहूर्त, अनबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त आदि सहित कई जानकारियां इस कैलेंडर में समाहित की गई है।
आकर्षक साइज में मल्टी कलर प्रिंट यह कैलेंडर नववर्ष के अवसर पर सभी ग्राहकों को निशुल्क वितरित किया जाएगा। कलेण्डर के प्रमुख सहयोगी स्वर्णगंगा ज्वेलर्स, राजश्री उद्योग (डोर फ्रेम), श्रीनाथ एटरप्राइजेज (CCTV कैमरा, सिक्युरिटी सिस्टम), ड्रीमवर्क्स ऑटोमोटिव, ईटिंग फिट, देवेंद्र झांझरी, अगवान आर्चीटेक्ट रहे।

*कलेण्डर में खास बात क्या…!*
संपादक विकास छाबड़ा ने बताया कि इस कलेण्डर को सर्वधर्म समभाव की विशेष थीम पर बनाया गया है। जिसके तहत हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मो के त्योहारों को कलेण्डर के ऊपरी हिस्से में विशेष स्थान दिया गया है। जिस महिने में जो त्यौहार है उस माह के पेज को उसी थीम पर डिजाइन किया गया है। वार त्यौहार के अनुसार देवी देवताओं की फ़ोटो के साथ ही महापुरुषों की फ़ोटो भी प्रकाशित किये गए है। वहीं हर पेज के कलर थीम पर भी फोकस किया गया है। जिससे कलेण्डर अपने आप मे बहुत आकर्षक बन गया है।

error: Content is protected !!