चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा कल 4 जनवरी को प्रातः जयुपर से रवाना होकर 10 बजे अजमेर पहुंचेगे। वे प्रातः 11 बजे पुष्कर में ब्रह्मा मन्दिर दर्शन, 11.45 पर दरगाह जियारत एवं इसके पश्चात विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। डॉ. शर्मा दोपहर एक से 2 बजे तक कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने के पश्चात अपरान्ह 3 से 4 बजे तक राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात उनका जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री 6 जनवरी को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे शोकलिया, सरवाड़ एवं केकड़ी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका केकड़ी चिकित्सालय का निरीक्षण करने के पश्चात सावर जाने एवं वहां से जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।