जनता के ट्रस्टी की तरह करेंगे कार्य

अजमेर 04 जनवरी। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता में कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जनता के ट्रस्टी की तरह कार्य करेंगे। वर्तमान सरकार जनता की सरकार है। यह जनता की ट्रस्टी बनकर कार्य करेगी।

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य के कृषकों के ऋण माफी तथा भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान सरकार की पहली प्राथमिकता है। हमने जो वादा किया उसे निभाया है और किसानों की कर्ज माफी की गई है। महात्मा गांधी नरेगा एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके अन्तर्गत काम मांगने पर काम देना सरकार की जिम्मेदारी है। अधिकतम श्रमिकों को पूरी मजदूरी दिलाने के लिए समस्त स्तरों से प्रयास किया जाएगा। इसके माध्यम से श्रमिक के परिवार का पोषण होता है। इसकी ईमानदारी के साथ मॉनीटेरिंग करने पर बल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों के लिए टैंकर से पानी सप्लाई करके भी राहत प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड़ एवं श्री विजय जैन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!