3 देषों से आए हिन्दुओं को नागरिकता देने पर सरकार का धन्यवाद

9 जनवरी – लोकसभा में मंगलवार को नागरिकता (संषोधन) विधेयक, 2019 पारित होने से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेष से आने वाले हिन्दुओं को नागरिकता देने के प्रावधान पर भारतीय सिन्धु सभा ने माननीय प्रधानमंत्री, माननीय गृहमंत्री का आभार प्रकट किया है।
राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि नागरिकता प्रावधान से षीघ्रता से पंजीयन कराकर नागरिकता मिल सकेगी। सभा की ओर से पूर्व में भारत सरकार को पत्र लिखकर मांग की गई है कि नागरिकता मिलने वालों के लिये एक कॉउसिंल का गठन भी किया जाये जिससे उनके षिक्षा, चिकित्सा व रोजगार उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी हो सके।
प्रदेष प्रचार सचिव दिलीप पारवाणी ने बताया कि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्षमणदास चंदीरामाणी, कार्यकारी अध्यक्ष लधाराम नागवाणी, घनष्याम कुकरेजा, भगवानदास सबनाणी, देवीलीाल लालवाणी के साथ राजस्थान के प्रदेषाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी (जयपुर), छतीसगढ के प्रदेषाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल छुगाणी गुजरात के प्रदेषाध्यक्ष मुकेष लख्याणी सहित विभिन्न प्रदेषो के पदाधिकारियों ने आभार प्रकट किया है।
(दिलीप पारवाणी)
प्रचार सचिव,
मो.9829994888

error: Content is protected !!