सिन्धी समाज को अल्पसंख्यक व ओ बी सी आरक्षित वर्ग घोषित किया जाए

भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने प्रधानमंत्री से की मांग
भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित कर सिंधी समाज को अल्पसंख्यक अथवा ओबीसी वर्ग मैं शामिल करने की मांग की है, उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराते हुए बताया कि सिंधी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर गरीब तबके के लोगों को भी आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए और इसकी घोषणा तुरंत कैबिनेट की मीटिंग लेकर अध्यादेश के जरिए केंद्र सरकार को तत्काल घोषणा करनी चाहिए ,
राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराते हुए बताया कि वैसे तो सिंधी समाज आरक्षण की मोहताज नहीं है फिर भी सिंधी समाज में काफी तादाद में गरीब और मजदूर लोग भी है और उनमें कई लोग तो आर्थिक रूप से भी काफी कमजोर भी है अगर सिंधी समाज को अल्पसंख्यक घोषित किया जाता है तो सिंधी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चो को शिक्षा व उच्च स्तरीय शिक्षा में स्कोलरशिप फ्री शिक्षा, शिक्षा ऋण, बेरोजगारी भत्ता , रोजगार के लिए पैसा बैंकिंग लोन आदि कई सुविधाएं मिल सकती हैं , ओ बी सी घोषित करने के बाद सिंधी समाज को जहा एक ओर आरक्षण का अधिकार मिलेगा वही दूसरी ओर राजनीती में उनकी पहचान होगी, राजनीति के क्षेत्र में, व्यापार के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में, लाइसेंस कोटा आदि के क्षेत्र में, सरकारी नौकरी के क्षेत्र में, हाऊसिंग बोर्ड में या स्थानीय लोकल बॉडी से मकान प्राप्त करने के क्षेत्र में, समाज के कई के क्षेत्रो में उन्हें सामाजिक स्तर पर आरक्षण का अधिकार प्राप्त होगा जो इस वक़्त सिंधी समाज को प्राप्त नहीं है, भारत सरकार में सिन्धी समाज को दोहरा नागरिक माना जाता है, इनकी आबादी भारत में एक करोड़ से भी कम है, यह समाज देश की आबादी के 1 % भी नहीं हैं, जो सिन्धी समाज के नागरिक भारत में हैं, वे भी चंद अलग अलग प्रान्तों में बटे हुए हैं, जिनमे राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश प्रमुख हैं, सिंधी समाज के लोग अपनी मेहनत पर भरोसा करने वालों की वजह से अन्य जातीय समाज के लोगो की तरह न तो आन्दोलन करते हैं व न ही विरोध प्रदर्शन करते हैं, लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढ़कर इस समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की पहल करनी चाहिए.

बाबूलाल साहू
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी
9829164741

error: Content is protected !!